Selfiee Leak: रिलीज के तुरंत बाद इंटरनेट पर लीक हुई Akshay Kumar की फिल्म

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को साल की शुरुआत के साथ ही तगड़ा झटका लगा है. उनकी फिल्म Selfiee रिलीज (24 फरवरी) के तुरंत बाद इंटरनेट पर लीक हो गई है.

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को साल की शुरुआत के साथ ही तगड़ा झटका लगा है. उनकी फिल्म Selfiee रिलीज (24 फरवरी) के तुरंत बाद इंटरनेट पर लीक हो गई है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
selfiee film leak

selfiee film leak( Photo Credit : social media)

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को साल की शुरुआत के साथ ही तगड़ा झटका लगा है. उनकी फिल्म Selfiee रिलीज (24 फरवरी) के तुरंत बाद इंटरनेट पर लीक हो गई है. इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. पहली बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी साथ नजर आ रहे हैं. अपनी सीरियल किलर वाली इमेज से उलट इमरान इसमें एक 'फैमिली मैन' टाइप इमेज में थे. फिल्म की कहानी भी आजकल बन रही फिल्मों से थोड़ा अलग 90s वाली फीलिंग दे रही थी. अब इसके लीक होने की खबर से मेकर्स खासे निराश हैं.

Advertisment

बताया जा रहा है कि 'सेल्फी' Filmyzilla, Tamilrockers, Telegram, Movierulz के साथ दूसरी वेबसाइट्स और ऐप्स पर आ चुकी है. राज मेहता के डायरेक्शन में बनी सेल्फी में डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी अहम रोल में हैं. बात करें अक्षय कुमार की तो उनके लिए इस फिल्म को काफी अहम माना जा रहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2022 उनके लिए काफी हल्का साबित हुआ था. पिछले साल उन्होंने कोई बड़ी हिट नहीं दी थी. वहीं सेल्फी इस साल यानी कि 2023 की ओपनिंग फिल्म है और अगर अब लीक होने की वजह से इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ता है तो यह उनके रिपोर्ट कार्ड के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्हें 'करोड़ क्लब' का ब्रांड अंबेसडर माना जाता है. 

ये भी पढ़ें-'शहजादा' की असफलता के बाद भोजपुरी गाने पर थिरकते दिखें कार्तिक आर्यन

जब पॉर्न की तरह बेचा गया था सीन

अब उनके फैन्स पर निर्भर करता है कि वह सेल्फी को लेकर किस तरह का रिस्पॉन्स देते हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'हेरा फेरी-3' पर काम शुरू हो चुका है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह वही पुरानी 'हेरा फेरी' वाली प्रिंटेड शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. हेरा फेरी तो काफी मजेदार फिल्म है, लेकिन फिलहाल सेल्फी के लीक होने की खबर ने अक्षय की टेंशन बढ़ा रखी है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म इंटरनेट पर लीक हुई है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि फिल्म रिलीज से पहले इंटरनेट पर आ गई. राधिका आप्टे की फिल्म पार्च्ड के साथ जो हुआ था वो तो आप जानते ही होंगे. फिल्म के एक बोल्ड सीन को मार्केट में पॉर्न की तरह बेचा गया था. इस एक लव मेकिंग सीन की वजह से फिल्म को निगेटिव पब्लिसिटी मिली थी. एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हम आपसे अपील करते हैं कि आप पायरेसी को बढ़ावा न दें और थियेटर्स में जाकर फिल्म देखें.


Imran Hashmi akshay-kumar Latest Hindi news news nation bollywood news latest entertainment Selfiee Selfiee Movie Selfiee release date selfiee akshay kumar
Advertisment