/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/30/019191919-12.jpg)
Akshay Kumar( Photo Credit : Social Media)
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) देश के प्रति अपना प्रेम अक्सर साझा करते हैं. एक बार फिर से उन्होंने देश के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए एक पोस्ट साझा किया है. दरअसल, उनके लोकप्रिय देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी को बीटिंग रिट्रीट समारोह में खूबसूरती से बजाया गया था, जो 29 जनवरी को विजय चौक, दिल्ली में आयोजित किया गया था. बीटिंग द रिट्रीट समारोह (Beating the Retreat ceremony) 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस परेड सहित भारत में चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पड़ाव होता है. बीटिंग रिट्रीट में काफी कुछ देखने और सुनने को मिला. उसी दौरान अक्षय की फिल्म केसरी का पॉपुलर गना तेरी मिट्टी को बजाया गया. एक्टर ने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उस खास पल की एक झलक देखने को मिली.
Very proud that Teri Mitti from my film Kesari was played so beautifully at Beating the Retreat ceremony. This song has touched the core of millions of people. What a blessing. https://t.co/BJ9lBzQl2P
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 30, 2023
यह भी पढ़ें : Movies based on Gandhi's life : बापू पर आधारित इन फिल्मों में दिखाए गए अलग-अलग पहलू, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
आपको बता दें कि वीडियो में, एक सैनिक को दिल्ली के विजय चौक पर बारिश के बीच बीटिंग रिट्रीट समारोह में तेरी मेट्टी की बांसुरी के स्वर बजाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'बेहद गर्व है कि मेरी फिल्म केसरी का गाना तेरी मिट्टी को बीटिंग द रिट्रीट समारोह में इतनी खूबसूरती से बजाया गया. इस गाने ने लाखों लोगों के दिल को छू लिया है. क्या आशीर्वाद है.' उनका ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाग लिया था. इस साल, सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंडों द्वारा 29 भारतीय धुनें बजाई गईं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अक्षय कुमार अगली बार सेल्फी में दिखाई देंगे, जिसमें इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी हैं. इसके अलावा उनके पास फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी है, जिसमें वो पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. दर्शक उनकी इन आने वाली फिल्मों का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.