/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/23/ak-resize-49.jpg)
AKSHAY KUMAR( Photo Credit : NewsNationTV)
बॉलीवुड के खिलाड़ी की फिल्म बेलबॉटम आने से पहले ही खूब ज्यादा सुर्खियों में थी .और अब फिल्म अपने कमाई को लेकर चर्चा में है . अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' को फिल्म क्रिटिक्स के साथ ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल दिखा पाने में सफल नहीं रही है. हालाकि फिल्म' बेलबॉटम की पहले दिन की कमाई 2.75 करोड़ रुपए तक हुई है.इसके साथ दूसरे दिन भी फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए बिजनेस किया है. कहा जा रहा है , कि फिल्म बेलबॉटम' से इन दो दिनों में 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाने की कयासे लगाई जा रहीं थी. लेकिन इन कयासो पर फिल्म ने ब्रेक लगा दिया है.आपको बतादें फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था .इस हिसाब से फिल्म 'बेलबॉटम' अब तक कुल इन तीन दिन में 8.75 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर लिया है. जबकि माना जा रहा था कि फिल्म तीन दिन में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा तक का बिजनेस कर लेगी .अगर अब देखा जाए, तो फिल्म से पहले वीकेंड तक 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने की उम्मीदें लगाई जा रही है.
यह भी पढे:फिल्म लवयात्री से अपने करियर की शुरूआत करने वाली ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन,का छलका दर्द
फिल्म बेलबॉटम पूरे देश भर में 1000 से कम सिनेमाघरों में चलाई गई है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस इंडिया ने साझा किया कि देश के कई सिनेमाघर 15-20 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के बीच खुल सकते है. यह बाद काफी बड़ी है कि इस महामारी के दौरान 'बेलबॉटम' महामारी की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म है. जो इस फिल्म को खास बना रही है.इस फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन है. इस फिल्म ने भारत में 1600 से भी ज्यादा स्क्रीनों पर अपनी जगह बना ली है. आपको बतादें यह माना जा रहा है कि, 'बेलबॉटम' के पहले दिन की कमाई 'रूही' और 'मुंबई सागा' से कम है. यह फिल्में फिल्मों को पहली लहर के बाद सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति के बाद रिलीज हो पायी थी. फिल्म ' रूही' ने पहले दिन 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था. जबकि 'मुंबई सागा' ने 2.82 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
- HIGHLIGHTS
- फिल्म बेलबॉटम पूरे देश भर में 1000 से कम सिनेमाघरों में चलाई गई है
- फिल्म' बेलबॉटम की पहले दिन की कमाई 2.75 करोड़ रुपए तक हुई
- फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था
Source : News Nation Bureau