Video: 'बच्चन पांडे' का 'सारे बोलो बेवफा' सॉन्ग हुआ रिलीज, अक्षय कुमार का दिखा स्वैग

'सारे बोलो बेवफा' (Saare Bolo Bewafa) गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने किलर स्वैग और एनर्जेटिक डांस के साथ दर्शकों को लुभा रहे हैं

'सारे बोलो बेवफा' (Saare Bolo Bewafa) गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने किलर स्वैग और एनर्जेटिक डांस के साथ दर्शकों को लुभा रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
saare bolo bewafa song

'बच्चन पांडे' का 'सारे बोलो बेवफा' सॉन्ग हुआ रिलीज( Photo Credit : फोटो- @T-Series youtube video grab)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan paandey) के एक के बाद एक धमाकेदार गाने रिलीज हो रहे हैं. आज फिल्म का नया गाना, 'सारे बोलो बेवफा' रिलीज हुआ है जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का धमाकेदार अंदाज नजर आ रहा है. फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अक्षय कुमार ने फिल्म से गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अब दिल टूटने की गूँज सबको सुनाई देगी.. क्योंकि सारे ज़ोर से बोलेंगे…Bewafa!.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: 19 साल बाद छलका मंदिरा बेदी का दर्द, क्रिकेटर्स पर लगाए गंभीर आरोप

इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने किलर स्वैग और एनर्जेटिक डांस के साथ दर्शकों को लुभा रहे हैं. इस गाने से पहले फिल्म के 2 गाने 'मार खाएगा' और 'मेरी जान' रिलीज हो चुके हैं जिन पर आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स और क्रिकेट जगत के लोग भी रील्स वीडियो बना रहे हैं. 'बच्चन पांडे' (Bachchhan paandey) का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में भी हुई है. दर्शकों को फिल्म का लंबे समय से इंतजार था जो कि अब खत्म होने वाला है. 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

akshay-kumar Akshay Kumar film song saare bolo bewafa Akshay Kumar bachchhan Paandey bachchhan paandey song
Advertisment