New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/18/akshaykumar-army-day-video-90.jpg)
राममंदिर के लिए दान देने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राममंदिर के लिए दान देने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर फैंस के बताया है कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण में योगदान किया है. अक्षय के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि अक्षय ये सब अपना आने वाली फिल्म 'राम सेतु' के प्रमोशन के लिए कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का साल 2017 का एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं जिसमें एक्टर ने वैष्णो देवी को लेकर अपनी बात कर रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर जमकर नाचे लड़के, रवीना ने शेयर किया Video
बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है...अब योगदान की बारी हमारी है l मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l जय सियाराम 🙏🏻 pic.twitter.com/5SvzgfBVCf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2021
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने राम मंदिर में योगदान की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है...अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम.'
His movies release date:
Bachchan Pandey- 22 January 2021
Atrangi Re- 14 February 2021
Sooryavanshi- March 2021
Bell Bottom- June 2021
Hera Pheri 3- 2021 pic.twitter.com/W9WCaDjBjB— Abhishek (@abhishekkumr24) January 17, 2021
अक्षय के इस ट्वीट पर लोगों ने ट्रोल करते हुए एक पुराने इंटरव्यू की कटिंग को शेयर की है. जिसमें अक्षय कुमार कह रहे हैं कि मैं हर 6 महीने में वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू जाया करता था. हर बार के दर्शन में मेरा और स्टाफ का खर्चा दो से तीन लाख रुपया होता था. साथ ही आने जाने का खर्च और होटल रहने और खाने का खर्च अलग. एक दिन मुझे ख्याल आया कि इन 3 लाख रुपयों को मैं किसी जरूरतमंद को दे क्यों नहीं देता. फिर मैं वैसे ही करने लगा और जिस व्यक्ति को मैं मदद करता मुझे उसमें ही माता वैष्णो देवी के दर्शन होने लगे. तब मुझे समझ में आ गया कि मुझे दर्शन करने के लिए जम्मू जाने की जरूरत नहीं है.'
बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग अयोध्या में करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से अनुमति मिल चुकी है.
Source : News Nation Bureau