OMG 2: महादेव के रूप में दिखे अक्षय तो पंकज इस अवातर में आए नजर, देखें फर्स्ट लुक

ओएमजी 2 से अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी का लुक आया सामने.

ओएमजी 2 से अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी का लुक आया सामने.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
OMG 2

OMG 2( Photo Credit : Social Media)

अक्षय कुमार की फिल्म हिट फिल्म ओएमजी (OMG) दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. साथ ही अब एक्टर ओएमजी 2 (OMG 2) लेकर आए हैं. यह फिल्म परेश रावल स्टारर ओह माय गॉड का सीक्वल है, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी साथ ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुई थी. फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी, और ओएमजी 2 (OMG 2) में सुपरस्टार भगवान शिव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. ओएमजी 2 में यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं. जहां ओएमजी 2 के पिछले पोस्टर में अक्षय कुमार की भगवान शिव की भूमिका की झलक मिलती थी, वहीं नए पोस्टर में भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार के लुक की करीब से झलक मिल रही है. उन्होंने फिल्म ओएमजी 2 से पंकज त्रिपाठी का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है.

Advertisment

आपको बता दें कि, अक्षय कुमार ने सबसे पहले एक पोस्टर शेयर किया जिसमें भगवान शिव का चित्रण करते हुए उनका एक क्लोजअप दिखाया गया था. वह लंबे बाल, गर्दन पर नीला रंग, काजल भरी आंखें और माथे पर राख लगाए हुए नजर आ रहे हैं. ओएमजी 2 की रिलीज डेट वही है, और फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बस कुछ दिनों में (कुछ दिनों में आ रहा है) ओएमजी 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में. टीज़र जल्द ही आएगा.” टाइगर श्रॉफ ने उनके लुक पर रिएक्शन देते हुए फायर इमोजी के साथ लिखा, "पाजी."

इस बीच, एक घंटे बाद अक्षय कुमार ने ओएमजी 2 से पंकज त्रिपाठी के किरदार का फर्स्ट लुक भी शेयर किया. पोस्टर में पंकज त्रिपाठी हाथ जोड़कर लोगों की भीड़ के बीच खड़े हैं. वह एक चेक शर्ट और उसके ऊपर ग्रे नेहरू जैकेट पहने हुए एक साधारण लुक में नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मिलते हैं सच्चाई की राह पर." इस बीच, वायाकॉम18 स्टूडियोज ने पंकज त्रिपाठी का पोस्टर साझा किया, और ट्वीट करके उनके किरदार का परिचय दिया, "मिलिए कांति शरण मुद्गल से#ओएमजी2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में. टीज़र जल्द ही आएगा." 

यह भी पढ़ें - Bharti Singh Birthday: कभी गरीबी में नमक-रोटी खाती थीं भारती सिंह- आज हैं करोड़ों की मालकिन, कैसे बदली किस्मत?

इसके अलावा, ओएमजी 2 का निर्देशन और लेखन अमित राय ने किया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' से टकराएगी, जो 11 अगस्त को रिलीज होगी. इससे पहले, 'ओएमजी 2' रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही थी. हालाँकि, एनिमल को अब पोस्टपोन कर दिया गया है, और यह 1 दिसंबर को रिलीज होगी, जिससे क्लैश टल गया.

Pankaj Tripathi omg 2 release date Entertainment News news-nation Yami Gautam OMG 2 akshay-kumar news nation tv bollywood
Advertisment