इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'Prithviraj'

डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) डेब्यू कर रही हैं

डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) डेब्यू कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
prathiraj release date

इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'Prithviraj' ( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म से एक के बाद एक किरदारों के पोस्टर सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने शेयर कर बताया कि फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) डेब्यू कर रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: A Thursday Trailer: सस्पेंस से भरा है यामी गौतम की फिल्म का ट्रेलर, एक्ट्रेस का 'पागलपन' कर देगा हैरान

फिल्म में मानुषी छिल्लर (Miss World Manushi Chillar) ने संयोगिता का किरदार निभाया है वहीं सोनू सूद फिल्म में महाकवि चंद बरदाई की भूमिका में दिखाई देंगे. महाकवि चंद बरदाई ने ही पृथ्वीराज रासो नामक प्रसिद्ध हिन्दी ग्रन्थ की रचना की थी. संजय दत्त फिल्म में काका कन्हा की भूमिका निभा रहे हैं. साल 2019 में फिल्म का ऐलान किया गया था जो अब रिलीज होने वाली है. 

यशराज प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) पहले 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी जिसके बाद इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अक्षय कुमार के काम की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म अतरंगी रे में नजर आए थे. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया, फिल्म में सारा अली खान और धनुष लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था. 

akshay-kumar manushi chillar film prithviraj film prithviraj release date
Advertisment