logo-image

Drugs Case: एजाज खान को कोर्ट ने 3 अप्रैल तक NCB की कस्टडी में भेजा

एजाज खान ( Ajaz Khan) जब मंगलवार को जयपुर से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तब एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था

Updated on: 31 Mar 2021, 05:14 PM

highlights

  • एजाज खान को कोर्ट ने 3 अप्रैल तक NCB की कस्टडी में भेजा
  • एजाज को 8 घंटे की पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार
  • एनसीबी ने मंगलवार को एजाज खान को हिरासत में लिया था

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान ( Ajaz Khan) को कोर्ट ने 3 अप्रैल तक के लिए एनसीबी (NCB) की कस्टडी में भेज दिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज ही एजाज खान ( Ajaz Khan) को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया था. बता दें कि एजाज खान ( Ajaz Khan) जब मंगलवार को जयपुर से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तब एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा था, अभिनेता का नाम एक कुख्यात ड्रग पेडलर शादाब शेख उर्फ बटाटा से पूछताछ के दौरान सामने आया, जिसे पिछले गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.'

यह भी पढ़ें: 'हेरा फेरी' के पूरे हुए 21 साल, 'श्याम' और 'राजू' को याद आए पुराने दिन

वहीं आज मुंबई की एक अदालत में रिमांड की मांग के लिए पेश करने से पहले एनसीबी एजाज खान ( Ajaz Khan) को मेडिकल चेकअप के लिए ले गई, जहां एजाज खान ( Ajaz Khan) ने पत्रकारों से एजाज ने कहा कि 'मेरे घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं. मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था जिसकी वजह से तनाव से गुजरने के चलते वह इन दवाओं का इस्तेमाल करती है.' एजाज से एनसीबी कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ की गई और बाद में अपराध में उसकी कथित भूमिका और ड्रग माफिया के साथ संबंध के लिए गिरफ्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें: देओल परिवार ने तोड़ी अपनी परंपरा, राजवीर के डेब्यू से जुड़ा है मामला

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कार्यालय ले जाने से कुछ समय पहले, एजाज खान ( Ajaz Khan) ने दावा किया था कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया और वे अपनी इच्छा से अधिकारियों से मिलने आए थे. एजाज खान ( Ajaz Khan) कई फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके हैं इसके अलावा एजाज खान ( Ajaz Khan) बिग बॉस जैसे टीवी रियलिटी शो में भी भाग ले चुके हैं. एनसीबी (NCB) अधिकारी ने कहा, एक टीम ने ड्रग मामले में अंधेरी पश्चिम में कई स्थानों पर छापा मारा. गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग एंगल की जांच हो रही है. एजाज खान ( Ajaz Khan)  अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एजाज खान पहली बार गिरफ्तार नहीं हुए हैं, वह इससे पहले भी भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के मामले में जेल जा चुके हैं.