logo-image

तानाजी मालुसरे का किरादार निभा चुके अजय देवगन ने कहा, यह एक मील का पत्थर है

जनवरी में रिलीज हुई 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji The Unsung Warrior) अब तक साल 2020 की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान, काजोल, शरद केल्कर और ल्यूक कैनी जैसे सितारें भी शामिल थे

Updated on: 24 Jul 2020, 12:06 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म में वीर योद्धा तानाजी मालुसरे के किरदार में नजर आए थे. अजय का कहना है कि 17वीं शताब्दी के इस मराठा योद्धा का जश्न आज भी मनाया जाना चाहिए. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा, ''तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji The Unsung Warrior) मेरी 100वीं फिल्म है, तो यह एक मील का पत्थर है. यह फिल्म महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक विस्मृत नायक की कहानी है जिनकी भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है.'

यह भी पढ़ें: अपने पहले बच्चे को जन्म देने से पहले हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी ने कही ये बड़ी बात

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने आगे कहा, 'यह फिल्म हर भारतीय को देखनी चाहिए. मुझे तानाजी की बहादुरी के बारे में पता है और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति उनका समर्पण दिखता है. वह एक ऐसे योद्धा है जिन्हें आज भी याद किया जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने कहा, मैं स्टार का बेटा नहीं हूं...

जनवरी में रिलीज हुई 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji The Unsung Warrior) अब तक साल 2020 की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान, काजोल, शरद केल्कर और ल्यूक कैनी जैसे सितारें भी शामिल थे. फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) खलनायक की भूमिका में नजर आए थे. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. तानाजी के बारे में बात करें तो मराठा सामाज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की सेना में तानाजी मालुसरे (Tanaji Malusare) एक सैन्य नेता थे. मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे ने शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के लिए कई युद्ध लड़े थे.