Drishyam 2: कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे अजय देवगन, बोले- शादी के दिन मैं सत्संग कर रहा...

प्रोमो में ये भी देखा जा सकता है, कपिल तब्बू से फ्लर्ट करते हैं. उन्होंने कहा, आपकी आंखे बहुत नशीली है. इसके कटाक्ष में अजय देवगन कहते हैं, मेरी आंखों में क्या गन्ने का जूस भरा हुआ है

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
अजय देवगन और कपिल शर्मा

अजय देवगन और कपिल शर्मा( Photo Credit : social media)

अजय देवगन और तब्बू (Ajay Devgn and Tabu) हाल ही में अपनी आगामी फिल्म दृश्यम 2 के प्रचार के लिए द कपिल शर्मा शो सीजन 3 के सेट पर गए थे.  शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसके नए प्रोमो में देखा जा सकता है, कपिल और अजय एक-दूसरे की शादी के बारे में पूछकर एक-दूसरे की याददाश्त का परीक्षण करते हैं.  प्रोमो तब्बू और अजय देवगन के शो में आने के साथ शुरू होता है, जिसके बैकग्राउंड में तब्बू का हिट गाना चाय छप चाय बज रहा है.  अजय कपिल से पूछते हैं कि 12 दिसंबर को अमृतसर में क्या हुआ था. वह जवाब देते हैं, "सुबह हुई थी, दोपहर हुई थी, फिर रात थी." अजय ने बताया कि उस दिन कपिल की भी शादी हुई थी.''

Advertisment

 इसके बाद कपिल (Kapil Sharma) ने अजय से यह भी पूछा कि क्या उन्हें याद है कि 24 फरवरी को क्या हुआ था.  उन्होंने जवाब दिया, "मैं सत्संग कर रहा था (मैं एक आध्यात्मिक उपदेश में भाग ले रहा था)." जब कपिल ने उल्लेख किया कि यह उनकी शादी का दिन था, तो अजय ने जवाब दिया, “एक ही बात है, शादी के बाद हर आदमी सत्संग ही करता है.''

ये भी पढे़ं-Sania Mirza-Shoaib Malik: तलाक की खबरों के बीच आ रहा कपल्स का नया शो, फैंस हुए हैरान

तब्बू से फ्लर्ट करते हैं कपिल 

वहीं प्रोमो में ये भी देखा जा सकता है, कपिल तब्बू से फ्लर्ट करते हैं. उन्होंने कहा, आपकी आंखे बहुत नशीली है. इसके कटाक्ष में अजय देवगन कहते हैं, मेरी आंखों में क्या गन्ने का जूस भरा हुआ है. ये बात सुनकर सब ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. बता दें अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित, दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी हैं. ये फिल्ंम 18 नवंबर को रिलीज होगी. 

Source : News Nation Bureau

sony tv kapil sharma Tabu Ajay Devgn ajay devgn film drishyam 2
      
Advertisment