Ajay Devgn: अजय देवगन लेकर आ रहे हैं 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

'दे दे प्यार दे 2' की स्क्रिप्ट ओरिजनल लेखकों द्वारा लिखी गई है, ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे. फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए डायरेक्टर्स की बातचीत जारी है.

'दे दे प्यार दे 2' की स्क्रिप्ट ओरिजनल लेखकों द्वारा लिखी गई है, ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे. फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए डायरेक्टर्स की बातचीत जारी है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Ajay Devgn film de de pyaar de

Ajay Devgn film de de pyaar de( Photo Credit : social media)

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar de) तो आपको याद ही होगी, इस फिल्म में अजय देवगन रकुल प्रीत (Rakul Preet) के साथ नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में तब्बू भी थी. ट्राइएंगल और कॉमेडी के इस तड़के को फैंस ने खूब पसंद किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई . वहीं अब अजय देवगन जल्द ही फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं. जी हां जल्द ही 'दे दे प्यार दे' का पार्ट 2 भी आने वाला है. 

Advertisment

 कब होगी रिलीज?

लव रंजन, अंकुर गर्ग और भूषण कुमार द्वारा निर्मित अकिव अली  द्वारा निर्देशित 'दे दे प्यार दे' के लिए अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह एक साथ आए. इस फिल्म ने अजय देवगन की रोम-कॉम क्षेत्र में वापसी की और भारत में बॉक्स ऑफिस पर स्लीपर हिट साबित हुई. इसने अपनी कंटेट के लिए सराहना भी हासिल की, जो एक संभावित सीक्वल का संकेत देता था. अब 'दे दे प्यार दे' के 4 साल बाद, टीम दे दे प्यार दे 2 पर सीक्वल के लिए पूरी तरह तैयार है. 'दे दे प्यार दे 2' का काम जारी है और अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. “अजय देवगन और लव रंजन ने हाल ही में 'दे दे प्यार दे 2' की बातों को समझने के लिए मुलाकात की. 'दे दे प्यार दे' लव रंजन और तरुण जैन के लेखक एक स्क्रिप्ट लेकर आए हैं जो फिल्म के लिए एक उपयुक्त सीक्वल के रूप में काम करती हैं. 

ये भी पढ़ें-Aamir Khan: इस धमाकेदार फिल्म के साथ जल्द वापसी करेंगे आमिर खान, अक्षय कुमार को देंगे टक्कर

'दे दे प्यार दे 2' की स्क्रिप्ट ओरिजनल लेखकों द्वारा लिखी गई है, ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे जो लव की पिछली फिल्मों सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार के क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Ajay Devgn Bollywood News Today news de de pyaar de sequel Luv Ranajn Ajay Devgn film de de pyaar de Latest Hindi news Bollywood News Rakul Preet Singh post
Advertisment