अजय देवगन फिर से करेंगे रकुल प्रीत संग रोमांस, इस फिल्म से जुड़ा इनका नाम

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दे दे प्यार दे का जल्द दूसरा पार्ट आने वाला है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Rakul Preet Singh

Ajay Devgan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग के पीछे की तो हर कोई कायल है. वहीं एक्टर अपनी फिल्म रनवे 34 के प्रचार में लगे हुए हैं. इसी दौरान एक्टर ने अपनी मोस्ट पॉपुलर फिल्म दे दे प्यार दे को लेकर एक गुड न्यूज अपने फैंस को दी है कि वो इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी लेकर आने वाले हैं.  फिल्म दे दे प्यार दे में एक्टर के साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) भी नजर आईं थीं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया था. एक बार फिर से ये दोनों पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे. 

Advertisment

यह भी जानिए -  सोनाक्षी सिन्हा संग रिलेशन पर बोलें एक्टर जहीर इकबाल कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता

आपको बताते चलें कि अजय देवगन ने फिल्म के बारे में बात करते  हुए कहा-  'मुझे लगता है कि मेकर्स इस वक्त स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. अब देखते हैं कि यह फिल्म कब आएगी. गौरतलब है कि 'दे दे प्यार दे' की कहानी बाकी कहानियों से बिल्कुल अलग थी, शायद इसलिए लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई. हालांकि, अब अजय देवगन जिस कहानी की बात कर रहे हैं वह जाहिर तौर पर अलग कहानी है, लेकिन दर्शकों को लुभाने में वह कितने कामयाब होते हैं, ये तो फिल्म की रिलीज हाेने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अजय के साफ कहने के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. अब इस फिल्म की शुरुआत यानि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी ये भी आने वाले दिनों में पता चलेगा.

Ajay Devgn de de pyaar de sequel de de pyaar de Entertainment News Today trending entertainment latest entertainment rakul-preet-singh latest entertainment news Film entertainment Rakul Preet Singh news
      
Advertisment