Advertisment

Ajay Devgan स्टारर Rudra का ट्रेलर हुआ आउट, फैंस ने दिया पॉजिटिव रिव्यु

अजय देवगन ने सीरीज में डीसीपी रुद्र वीर सिंह का रोल निभाया है. वहीं, राश‍ि खन्ना उनकी दोस्त आल‍िया बनी हैं. ईशा देओल फिल्म में रुद्र यानी अजय देवगन की वाइफ के रोल में हैं.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Rudra

Rudra ( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

‘रुद्र’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह क्राइम थ्रिलर ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी. राजेश मापुस्कर के डायरेक्शन में बनी इस साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में अजय देवगन एक खतरनाक पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे. हालांक‍ि इस बार उनका ये कॉप लुक कुछ अलग है और वो सादे कपड़ों में ही केस को सुलझाने में लगे हुए हैं. ट्रेलर में हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) के अलावा राशि खन्ना (Rashi Khanna) और आशीष विद्यार्थी भी नजर आ रहे हैं. 

अजय देवगन ने सीरीज में डीसीपी रुद्र वीर सिंह का रोल निभाया है. वहीं, राश‍ि खन्ना उनकी दोस्त आल‍िया बनी हैं. ईशा देओल फिल्म में रुद्र यानी अजय देवगन की वाइफ के रोल में हैं और दोनों के बीच खटपट चलती रहती है.इस क्राइम ड्रामा में राशि खन्ना, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा जैसे शानदार कलाकार हैं, जिन्होंने सीरीज में खास रोल प्ले किए हैं. ट्रेलर को फैंस धमाकेदार बता रहे हैं और खूब पसंद भी कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar की हालत में सुधार, वेंटीलेटर से हुई छुट्टी

एक दर्शक ने लिखा – ‘सीरीज बवाल होगी'.  एक अन्य फैन ने लिखा – अजय देवगन का लुक किलर है. जबकि किसी ने कहा अजय देवगन सुपरहिट है. अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे एक्टर राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. इसके अलावा अभिनेता गंगूबाई काठियावाड़ी में भी नजर आएंगे.      

Rudra Ajay Devgn Rashi Khanna बॉलीवुड न्यूज esha deol Ajay Devgn Digital Debut India News in Hindi latest news in hindi live ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी Ajay Devgn Debut Web Series Rudra Trailer released Rudra Trailer Rudra The Edge Of Darkness
Advertisment
Advertisment
Advertisment