फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से सामने आया अजय देवगन का फर्स्ट लुक

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से अजय देवगन (Ajay Devgn) का फर्स्ट लुक हालही में सामने आया है. जिसमें एक्टर काफी हटकर लग रहे हैं.

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से अजय देवगन (Ajay Devgn) का फर्स्ट लुक हालही में सामने आया है. जिसमें एक्टर काफी हटकर लग रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Gangubai Kathiawadi

Ajay Devgn( Photo Credit : social media)

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म आलिया भट्ट और एक्टर अजय देवगन नजर आएंगे. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से अजय देवगन (Ajay Devgn) का फर्स्ट लुक हालही में सामने आया है. जिसमें एक्टर काफी हटकर लग रहे हैं. फिल्म का नया पोस्टर 'भंसाली प्रोडक्शन्स' ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया है. इसके साथ ही इस पोस्टर को एक कैप्शन से कंपलिट भी किया है, जिसमें लिखा, आ रहे हैं कल, ट्रेलर के साथ. गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी से सिनेमाघरों में. 

Advertisment

यह भी जानें -  एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने लिया नया घर कहा, अपने खर्च पर कटौती करके लिया है

आपको बतात चले कि इस पोस्टर में अजय देवगन कोट पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर पर टोपी के साथ काला चश्मा भी लगाया है. वह 'सलाम' करते हुए नजर आ रहै हैं. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी काफी लंबे समय से चर्चा में है. जिसका पोस्टर आते ही वायरल हो रहा है. पिछले साल नवंबर में फिल्म की रिलीज डेट 18 फरवरी 2022 तय की गई थी, हालांकि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी. हालांकि अब ये फिल्म इसी महीने 25 फरवरी को रिलीज की जाएगी.

Ajay Devgn Gangubai Kathiawadi Ajay Devgan's first look from the film Gangubai Kathiawadi revealed
Advertisment