एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने लिया नया घर कहा, अपने खर्च पर कटौती करके लिया है

Actress Aahana Kumra ने अपने घर को लेकर यह कहा है कि ये घर उन्होंने अपने खर्च पर कटौती करके लिया है. यह उनके लिए काफी ज्यादा मायने रखता है. हालांकि उनका यह सपना पूरा हो चुका है.

Actress Aahana Kumra ने अपने घर को लेकर यह कहा है कि ये घर उन्होंने अपने खर्च पर कटौती करके लिया है. यह उनके लिए काफी ज्यादा मायने रखता है. हालांकि उनका यह सपना पूरा हो चुका है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Actress Aahana Kumra

Actress Aahana Kumra( Photo Credit : social media)

एक्ट्रेस अहाना कुमरा (Actress Aahana Kumra) चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस (Aahana Kumra)के इस समय चर्चा में आऩे की वजह उनका हाल ही में लिया गया घर है. एक्ट्रेस (Actress Aahana Kumra)ने मुंबई के इलाके में अपना न्यू होम लिया है. अपने इसी नए घर के चलते वो चर्चा में भी बनी हैं. इस घर को लेने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ऐसा खुद एक्ट्रेस का कहना है. एक्ट्रेस (Actress Aahana Kumra) ने अपने घर को लेकर यह कहा है कि ये घर उन्होंने अपने खर्च पर कटौती करके लिया है. यह उनके लिए काफी ज्यादा मायने रखता है. हालांकि उनका यह सपना पूरा हो चुका है. इसलिए वह अपने इस नए घर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए  - किंग खान के साथ काम करने पर मलाइका अरोड़ा की चमक गई थी किस्मत

आपको बता दें, अहाना कुमरा ने अपनी दिल की बात साझा करते हुए कहती हैं कि जब मैंने ये घर लिया भी नहीं था तब भी जब मैं कहीं बाहर घूमने जाती थी तो अपने घर के लिए कालीन, शोपीसी जैसी कोई ने कोई चीज खरीद ही लाती थी. उन्होंने कहा कि अपने सपने हकीकत में बदलने के लिए मैं अपने खर्चों में कटौती कर रही हूं. मैं शायद ही बाहर जाती थी, क्योंकि मैं पैसे बचाना चाहती थी. पिछले कुछ सालों में, मैंने शायद ही किसी प्रोजेक्ट को ना कहा हो, मैं जो कर सकती थी मैंने वो सब किया. एक्ट्रेस लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, सोना स्पा, खुदा हाफिज जैसी फिल्मों में नजर आईं हैं. 

bollywood entertainment Actress Aahana Kumra Actress Aahana Kumra took a new house
Advertisment