Ajay Devgan Birthday:अजय देवगन ने फैंस के साथ मनाया जन्मदिन, वायरल हुआ वीडियो  

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn Birthday) आज अपना 54वा जन्मदिन मना रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
ajaydevgn31651663808

Ajay Devgan Birthday( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn Birthday) आज अपना 54वा जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए अभिनेता ने मुंबई में अपने घर के बाहर फैंस से मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया. बता दें कि, अजय देवगन की 'भोला' (Bhola) पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और उम्मीद के मुताबिक, फिल्म को जनता के साथ-साथ समीक्षकों से भी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अजय देवगन आज अपने घर के बाहर फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं. उनसे मिलने और अभिनेता को उनके 54वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए फैंस की भीड़ उनके घर के बाहर इंतजार कर रही थी. उनके घर से बाहर आने के बाद एक प्यारा सा लड़का उनसे मिलने की कोशिश करने लगा. अजय देवगन ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया और बाद में फैंस को उन पर प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद दिया. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv)

एक्टर के लुक की बात करें तो, वह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे. 

अजय देवगन के अब तक के करियर के बारे में बात करें तो, अभिनेता ने 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 90 के दशक में खुद को एक एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित किया था. हालांकि, अभिनेता ने 'इश्क', 'प्यार किया तो डरना क्या' और इसी तरह की रोमांटिक-कॉमेडी में भी काम करके दर्शकों का दिल जीत लिया. 

यह भी पढे़ं - NMACC Day 2 : सलमान खान ने जीता दिल, भावुक नजर आए पैपराजी

इसके अलावा, अजय ने 'गोलमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'गोलमाल 3', 'गोलमाल अगेन' जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए, एक्टर्स ने 1999 में अपनी लंबे समय से प्रेमिका और अभिनेत्री काजोल (Kajol Devgn) से शादी की थी. 

Ajay Devgn ajay devgn celebrate birthday with his fans ajay devgn greets fans outside his house in mumbai Entertainment News Happy birthday ajay devgn bholaa Ajay Devgn birthday ajay devgn 54th birthday ajay devgn age bollywood Bollywood News
      
Advertisment