NMACC Day 2 : सलमान खान ने जीता दिल, भावुक नजर आए पैपराजी

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल वेंचर इवेंट (Neeta Mukesh Ambani Cultural Centre) के दूसरे दिन भी कई सारे स्टार्स ने वहां पहुंच कर शान बढाई, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) को भी देखा गया. इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
artical images 9

Salman Khan ( Photo Credit : Social Media)

NMACC Day 2 : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल वेंचर इवेंट (Neeta Mukesh Ambani Cultural Centre) के दूसरे दिन भी कई सारे स्टार्स ने वहां पहुंच कर शान बढाई, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) को भी देखा गया. इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग खान मीडिया के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं. दरअसल, मीडिया के लिए पोज देने के बाद एक्टर मीडिया के साथ स्टेप बाय स्टेप पोज देने लगते हैं. हर कोई उनके इस कदम की तारीफ कर रहा है. हालांकि यह पहली दफा नहीं है, जब सलमान ने ऐसे दिल जीता है. वो अक्सर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि NMACC इवेंट के दूसरे दिन सलमान ने एक काले रंग की शर्ट को चुना जिसे उन्होंने ऑलिव ग्रीन ब्लेजर और उसी रंग की पैंट के साथ स्टाइल किया. इस लुक में वो बेहद स्मार्ट लग रहे थे. उनका लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस किसी ने उनके इस लुक को देखा वो उनका मुरीद हो गया है. 

 फैंस कमेंट्स -

इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'सलमान खान का स्वैग आग है.' एक अन्य ने टिप्पणी की, 'डायमंड दिल वाला लड़का. दुनिया में सबसे प्यारा, सबसे सुंदर, स्टाइलिश स्मार्ट डैशिंग लड़का. भगवान सलमान को हमेशा आशीर्वाद दें और उनके चारों ओर सब कुछ सबसे अच्छा रखें. लव यू, सलमान.' वर्क फ्रंट की बात करें तो, सलमान खान वर्तमान में अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो इस ईद पर रिलीज हो रही है. फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल, राघव जुयाल और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें : Alia Bhatt Post : आलिया भट्ट ने किया Bye, सोशल मीडिया पर मची सनसनी

Source : News Nation Bureau

nmacc NMACC Day 2 Salman Khan at NMACC paparazzi looked emotional nita mukesh ambani cultural centre NMACC Gala Salman Khan at Nita Mukesh Ambani Cultural Centre
      
Advertisment