ऐश्वर्या की मांग में सिंदूर ही नहीं बल्कि अभिषेक के प्यार की ये निशानी देख भी गदगद हुए फैंस, Cannes लुक में छा गईं बच्चन बहू

Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look: ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने 78वें Cannes Film Festival के रेड कार्पेट पर एंट्री लेते ही तहलका मचा दिया है. इस वक्त हर तरफ उनके राॅयल सुहागन लुक की चर्चा हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-May-2025-09-26-AM-7305

अभिषेक के प्यार की निशानी लेकर कान्स पहुंची ऐश्वर्या

Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look: कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने एंट्री ले ली है और उनके पहले ही लुक ने लोगों को दीवाना बना दिया है. ऐश्वर्या 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के ल‍िए फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्होत्रा की ivory रंग कि बनारसी हैंडलूम साड़ी में दिखीं. उनके लुक को देख हर किसी की नजरें हसीना पर ही टिक गई. ऐश्वर्या इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. 

Advertisment

कान्स में साड़ी पहने छाईं ऐश्‍वर्या

वहीं इस आइवरी साड़ी में कॉन्‍ट्रास क्र‍िएट कर रही थी उनकी खूबसूरत रूब‍ी ज्वेलरी. ऐश्वर्या की ज्वेलरी काफी रॉयल लुक दे रही थी. उन्होंने एक महारानी नेकलेस पहना था, इसके अलावा, उन्होंने रूबी स्टेटमेंट रिंग्स भी पहनी थीं. लेकिन ऐश्वर्या के लुक की सबसे खास बात उनके मांग में सजा सिंदूर था, जो उनके लुक को शानदार और रॉयल बना दिया. वहीं ऐश्वर्या ने अपने इस सुहागन लुक से उन लोगों का मुंह भी बंद कर दिया है, जो लोग उनकी तलाक की अफवाहें उड़ा रहे थे. 

मांग में सिंदूर भर दिया लोगों को करारा जवाब

दरअसल, बीते साल ये चर्चा रही थी कि ऐश्वर्या की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है और एक्ट्रेस का पति अभिषेक बच्चन के साथ मनमुटाव है, दोनों तलाक लेने वाले हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बिना अफवाहों पर कोई बयान दिए ही अपने कान्स लुक से उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है कि उनके और अभिषेक का रिश्ता अब भी कायम है. 

अभिषेक के प्यार की निशानी लेकर पहुंची कान्स 

वहीं सिंदूर भरी मांग के अलावा ऐश्वर्या एक और ऐसी चीज पहने नजर आईं, जो इस बात का सूत है कि वह अभिषेक के प्यार की निशानी हमेशा अपने साथ रखती हैं. जिस प्यार की निशानी की हम बात कर रहे हैं, वो है ऐश्वर्या राय की वेडिंग रिंग, जिसे वह कान्स में भी कारी किए दिखीं. उन्होंने अपने रूबी स्टेटमेंट रिंग्स के साथ अपनी वेडिंग रिंग को भी कैमरे के सामने जमकर फ्लॉन्ट किया, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. भले ही ऐश्वर्या के साथ हर जगह अभिषेक न जाते हो, लेकिन वह उनकी ये प्यार की निशानी हर जगह अपने साथ लेकर जाती दिखती हैं. इसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ऐश्वर्या अपने पति से किस हद तक प्यार करती हैं.  

ये भी पढ़ें- Cannes में छाया ऐश्वर्या का सुहागन लुक, अभिषेक के नाम का सिंदूर मांग में भर तलाक की अफवाहों पर दिया मुंहतोड़ जवाब

latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Aishwarya Rai Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai aishwarya cannes look Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look Aishwarya Rai cannes look Cannes 2025 cannes 2025 aishwarya rai Cannes 2025 red carpet
      
Advertisment