Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज 13 मई से हुआ था और ये 24 मई तक चलने वाला है. इस साल कान के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने शानदार लुक में वॉक की और छा गईं. अब तक जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर जैसी हसीनाएं कान्स के रेड कार्पेट पर आकर अपने लुक से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. वहीं अब कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 से मच अवेटेड लुक सामने आ गया है.
'महारानी' लुक में छाईं ऐश्वर्या
जी हां, कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर भारत की असली 'महारानी' ऐश्वर्या राय बच्चन ने एंट्री ले ली है और उनके पहले ही लुक ने लोगों के हजारों सवालों का एक साथ जवाब दे दिया है. ऐश्वर्या 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत साड़ी में किसी महारानी की तरह आईं और छा गईं. उन्होंने ivory रंग कि बनारसी हैंडलूम साड़ी पहनी थी, जिसपर सिल्वर की हेंडमेड जरी की गई है. इस फ्लोइ लुक क्रिएट करने के लिए साड़ी के साथ एक सेम कलर में दुपट्टा भी रखा गया, जो एक्ट्र्रेस के लुक को महारानी की तरह दिखा रहा है. वहीं साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया.
रूबी ज्वेलरी में दिखा राॅयल अंदाज
वहीं इस आइवरी साड़ी में कॉन्ट्रास क्रिएट कर रही थी उनकी खूबसूरत रूबी ज्वेलरी. ऐश्वर्या की ज्वेलरी काफी रॉयल लुक दे रही थी. उन्होंने एक महारानी नेकलेस पहना था, जिसमें 500 कैरेट से अधिक मोजाम्बिक रूबियों और बिना कटे हुए हीरे का इस्तेमाल किया गया था,जिसे मनीष मल्होत्रा के ज्वेलरी ब्रांड ने तैयार किया. इसके अलावा, उन्होंने रूबी स्टेटमेंट रिंग्स भी पहनी थीं.
सुहागन लुक से जीता दिल
लेकिन ऐश्वर्या के लुक की सबसे खास बात उनकी मांग में सजा गहरा लाल सिंदूर था, जो भारतीय संस्कृति में सुहाग का गौरवशाली प्रतीक, जिसे उन्होंने गर्व से मुकुट की तरह पहना, जिसने उनके लुक को शानदार और रॉयल बना दिया. वहीं ऐश्वर्या के सुहागन लुक को देख ये भी साफ हो गया है कि एक्ट्रेस कि वैवाहिक स्थिति क्या है और आज भी वो इसे कितनी अहमियत देती हैं. बीते साल ये चर्चा रही कि ऐश्वर्या की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है और एक्ट्रेस का पति अभिषेक बच्चन के साथ मनमुटाव है. ऐसे में एक्ट्रेस ने बिना अफवाहों पर कोई बयान दिए ही अपने कान्स लुक से लोगों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. फिलाहल इस वक्त हर तरफ उनके लुक की ही चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें- 'प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाने दो', टीवी का ये पॉपुलर हुआ था कास्टिंग काउच का शिकार, अब किया खुलासा