/newsnation/media/media_files/2025/05/21/sdW43pLXwHNUTr86qaJ6.jpg)
Ankit Gupta On Casting Couch
TV Actor On Casting Couch: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक ऐसे कई स्टार्स हैं, जो कास्टिंग काउच के शिकार हो चुके हैं. इनमें सिर्फ एक्ट्रेसेस का नाम ही नहीं, बल्कि कई एक्टर का नाम भी शामिल है. इसी बीच एक टीवी एक्टर ने भी कास्टिंग काउच को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
इस एक्टर को करना पड़ा कास्टिंग काउच का सामना
अंकित गुप्ता आज टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय एक्टर्स में से एक हैं और उन्होंने बालिका वधू और बेगूसराय जैसे शो में काम किया है, लेकिन उडारियां शो में अभिनय करने के बाद वो घर-घर में मशहूर हो गए. इसके साथ ही वो बिग बॉस के पिछले सीजन में भी नजर आए थे और तब से वो चर्चा में हैं. हालांकि, सफलता की राह पर चलते हुए अंकित को कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा, जिसपर अब उन्होंने खुलकर बात की है.
'प्राइवेट पार्ट पर तो हाथ लगाने दो'
अंकित ने कास्टिंग काउच को लेकर बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत से ऐसे लोगों से मिला हूं जो आपको काम पर इसलिए बुलाते हैं क्योंकि उनके इरादे गलत होते हैं'. करियर के शुरुआती दौर में एक्टर से कहा गया कि अगर तू कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगा तो काम नहीं मिलेगा. एक शख्स ने अंकित से कहा कि अभी नहीं मानोगे तो 2-3 साल बाद मानना पड़ेगा. क्या तुम 2-3 साल बर्बाद करना चाहोगे.
अंकित गुप्ता ने बताया कि वो शख्स उनके मना करने के बाद भी, उनके सामने घुटनों के बल बैठ गया. शख्स ने कहा कि बेशक तुम कॉम्प्रोमाइज मत करो लेकिन प्राइवेट पार्ट पर तो हाथ लगाने दो. शख्स की बात सुनकर अंकित चौंक गए थे और वो वहां से कैसे भी निकलकर भागे.