/newsnation/media/media_files/2025/05/21/TNBOcJVRYUuBgG9vYg5z.jpg)
Bangladeshi Actress Nusraat Faria: बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया (Nusraat Faria) को हाल ही में मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया गया था. हसीना ढाका से थाइलैंड के लिए रवाना होने वाली थीं, तभी उन्हें पुलिस ने शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर पकड़ लिया था. वहीं, अब जेल से जमानत मिलने के बाद एक्ट्रेस ने इस मामले में पहला पोस्ट शेयर किया है. हसीना ने जेल में बिताए दिनों को ट्रॉमा बताया है. वहीं, उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.
नुसरत फारिया ने मांगा न्याय
एक्ट्रेस नुसरत फारिया ने जेल से बेल मिलने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया है. इस मामले में हसीना ने लिखा- 'जीवन के इस तूफान में, मैंने जाना कि मेरे एंकर कौन हैं. मेरी फैमिली के लिए, आपका प्यार मेरी ताकत है. मेरे फैंस और शुभचिंतकों के लिए आपकी दुआओं ने मुझे खड़ा रखा. मेरे पूरे देश के लिए आपका सपोर्ट मुझे शब्दों से परे विनम्र बनाता है. इस जर्नी ने मुझे झकझोर कर रख दिया है, लेकिन टूटी नहीं हूं. ट्रॉमा गहरा है, लेकिन न्याय और लोगों की अच्छाई पर मेरा विश्वास भी उतना ही गहरा है. समय के साथ, हीलिंग होगी और मैं फिर से दुनिया का सामना करूंगी.'
क्या है पूरा मामला?
ये मामला साल 2024 का है, जब बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान वातारा इलाके में एक छात्र की हत्या की कोशिश हुई थी. तब नुसरत फारिया समेत 17 के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. इस विरोध प्रदर्शन में बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ जमकर विरोध हुआ था और हिंसा इतनी भड़क गई थी कि उन्हें इस्तीफा देकर जान बचाते हुए बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा था. वहीं, एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट जारी किया था. नुसरत के करियर की बात करें तो उन्होंने रेडियो जॉकी और टीवी प्रेजेंटर के तौर पर शुरुआत की थी. वहीं, साल 2015 में उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया था. साल 2023 में नुसरत ने फिल्म में शेख हसीना का रोल प्ले कर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें- Paresh Rawal के बाद Hera Pheri 3 में कौन बनेगा 'बाबूराव'? इन नामों पर हो रही चर्चा