/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/06/aishwarya-ps1-10.jpg)
Ponniyin Selvan से रिवील हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक( Photo Credit : फोटो- @lyca_productions Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1' (Ponniyin Selvan) इन दिनों सुर्खियों में है. मणि रत्नम की अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1 से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का लुक रिलीज किया गया है. फिल्म के पोस्टर में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस ऐश्वर्या के पोस्टर को देखकर उनके द्वारा निभाए गए फिल्म जोधा अकबर में जोधा के किरदार को भी याद कर रहे हैं क्योंकि इस पोस्टर में ऐश्वर्या का लुक भी राजसी है.
यह भी पढ़ें: स्पेन में दोस्तों संग यूं वेकेशन इंजॉय कर रही हैं काजोल की बेटी Nysa Devgan
'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1' में ऐश्वर्या राय रानी नंदिनी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या राय सिल्क साड़ी के साथ ट्रैडिशनल लुक में नेकपीस, झुमका, मांगटीका, बिंदी लगाए दिख रही हैं. वहीं ऐश्वर्या ने अपने बालों को खुला रखा है. फिल्म में ऐश्वर्या राज ऐश्वर्या नंदिनी नाम का किरदार निभा रही हैं, जो Pazhuvoor की रानी है. फिल्म के पोस्टर को लायका प्रोडक्शंस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1' (Ponniyin Selvan) इस साल 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आई थीं.