Advertisment

बुढ़ापे में ऐसी दिखेंगी दीपिका कैटरीना आलिया, AI जेनेरेटेड फोटोज वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस की उम्र चाहे कितनी भी ज्यादा हो जाए, लेकिन वो हमेशा खूबसूरत और यंग ही दिखती हैं. इसी बीच उनकी कुछ एआई जेनरेटेड फोटोज सामने आई है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
कैटरीना आलिया  AI जेनेरेटेड

कैटरीना आलिया AI जेनेरेटेड( Photo Credit : social media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस की उम्र चाहे कितनी भी ज्यादा हो जाए, लेकिन वो हमेशा खूबसूरत और यंग ही दिखती हैं. इसी बीच उनकी कुछ एआई जेनरेटेड फोटोज सामने आई है. एआई आर्टिस्ट साहिद (AI Artist Generated) सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनके 23K फॉलोअर्स हैं. एआई आर्टिस्ट साहिद की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्होंने शेयर किया था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस बूढ़ी होने पर कैसी दिखेंगी.एआई आर्टिस्ट जिन्होंने इससे पहले बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स की पुरानी फोटोज शेयर की थी.

अब उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, (Deepika Padukone) प्रियंका चोपड़ा, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट की फोटो शेयर की हैं कि जब वह और बूढ़ी हो जाएंगी तो कैसी दिखेंगी. एक्ट्रेस की बेजान, ढीली त्वचा, डार्क सर्कल्स और चेहरे पर झुर्रियां होने के कारण फैंस को उनकी ये फोटो काफी डरावनी लग रही है. फोटो देख फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है.  वहीं अपने पोस्ट में, उन्होंने कई बार क्रिकेटरों सहित प्रसिद्ध लोगों को फुटबॉलर, अरबपतियों को भिखारी, शार्क टैंक इंडिया को बच्चों के रूप में जज करने की फिर से कल्पना की है.

ये भी पढ़ें-Cannes 2023: कान्स में जब अजगर लपेटकर गई थीं मल्लिका शेरावत, आज भी हिट हैं ये स्टनिंग लुक्स

ये एश्ववर्या राय की फोटो है, इस फोटो में  एश्ववर्या की स्किन पर बहुत सी झुरियां दिख रहीं है. एक यूजर ने लिखा, ये फोटो अगर इन एक्ट्रेस को दे दी तो हार्ट अटैक आ जाएगा उनको.

publive-image

वहीं ये आलिया का ओल्ड वर्जन है, यूजर ने इस फोटो को देख कमेंट्स की बौछार कर दी है. एक यूजर ने लिखा, "यह असत्य लग रहा है भाई". 

publive-image

दूसरे ने लिखा, ''वास्तव में बुरे दिखते हैं.. बिल्कुल भी सुंदर नहीं."

एक यूजर ने कहा, "फिजिकल ब्यूटी अस्थायी है, लेकिन इंटरनल एसेंस परमेनेंट है."

वहीं कृति सेनन ग्रांड मां की तरह लग रही हैं. 

publive-image

आप सोच रहे होंगे ये कौन हो तो आपको ज्यादा इंतजार न कराते हुए बता देंते हैं, ये कैटरीना  कैफ है. जी हां ये कैटरीना कैफ का एआई लुक है.

publive-image

Source : News Nation Bureau

Aishwarya Rai google search ai generated content AI AI Artist Latest Hindi news katrina kaif old version Alia Bhatt Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment