अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ ने शेयर कीं रोमांटिक Photos

तान्या श्रॉफ (Tanya Shroff) ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उनका ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. इस वीडियो में तान्या के साथ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आ रही हैं

तान्या श्रॉफ (Tanya Shroff) ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उनका ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. इस वीडियो में तान्या के साथ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
tania shroff

अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ ने शेयर कीं रोमांटिक Photos( Photo Credit : फोटो- @tania_shroff Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की फिल्म 'तड़प' (Tadap) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अहान की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ (Tanya Shroff) भी काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म के प्रीमियर के दौरान तान्या शेट्टी परिवार के साथ नजर आई थीं. तान्या श्राफ (Tania Shroff) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह अहान के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ तान्या ने एक पोस्ट भी शेयर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कैटरीना-विक्की की शादी में शामिल होगा अंबानी परिवार! ओबेरॉय होटल में 5 रूम बुक

तान्या श्राफ (Tania Shroff) ने तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, 'यह कोई नहीं जानता होगा कि आपने कितनी मेहनत और लगन से काम किया है, मगर मैं भाग्शयशाली हूं कि मुझे यह देखने को मिला. आप सभी अपेक्षाओं को पार कर चुके हैं. काम के प्रति आपकी लगन प्रेरणादायी है. साथ ही आप जिस तरह से अपने लोगों को सपोर्ट और प्रोटेक्ट करते हैं, यह वकाई कमाल है. मैं अंत तक आपसे प्यार करती रहूंगी. हर बाधा में आपके साथ हूं और यह कभी नहीं बदलेगा.' 

अहान और तान्या की तस्वीरों की बात करें तो इनमें दोनों का रोमांटिक अंदाज अजर आ रहा है. तान्या ने एक साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, ये तस्वीरें फिल्म तड़प की शूटिंग के दौरान की हैं. जिनमें तान्या, अहान शेट्टी की गोद में बैठी हुईं नजर आ रही हैं. तान्या श्रॉफ (Tania Shroff) अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में तान्या ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उनका ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. इस वीडियो में तान्या के साथ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आ रही हैं. सारा तेंदुलकर भी मॉडलिंग में एंट्री कर चुकी हैं.

HIGHLIGHTS

  • तान्या श्रॉफ ने कई तस्वीरें शेयर की हैं
  • तस्वीरों में तान्या और अहान रोमांटिक नजर आ रहे हैं
  • अहान की फिल्म तड़प हाल ही में रिलीज हुई है
Suniel Shetty Ahan Shetty Tanya Shroff
Advertisment