करण देओल और द्रिशा आचार्य रविवार को शादी के बंधन में बंध के हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. करण देओल और द्रिशा की शादी में हिंदी फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं. इस दौरान करण देओल (Karan Deol) की शादी की तस्वीरों में धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर उनके साथ पोज देती नजर आईं. वहीं दूसरें फोटो में बेटे सनी देओल को गले लगाती नजर दिखी. नई तस्वीरों में सनी की पत्नी पूजा भी अपने परिवार के साथ दिखीं. करण देओल और द्रिशा आचार्य रविवार को शादी के बंधन में बंध के हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. करण देओल और द्रिशा की शादी में हिंदी फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.
/newsnation/media/post_attachments/da8a75325a8994b7a59813466e2cc841881c1bfaa1a28cb6501c3b7e8db03000.jpg)
करण देओल और द्रिशा आचार्य रविवार को शादी के बंधन में बंध के हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. करण देओल और द्रिशा की शादी में हिंदी फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं. इस दौरान देओल परिवार की तीनों पीढ़ियां - दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी के साथ अभय देओल, करण और राजवीर सहित युवा पीढ़ी की कई तस्वीरें सामने आईं.
/newsnation/media/post_attachments/7dbf650b668a73547636df9329d53e0d4a0f949492a63a1d3528d34878882df4.jpg)
लेकिन इवेंट की इन तस्वीरों में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह देओल परिवार की महिलाओं की तस्वीर थी. लोगों से दूर रहने के लिए जानी जाने वाली, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और सनी देओल की पत्नी पूजा इन तस्वीरों में कपल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. एक फोटो में सनी अपनी मां को गले लगाते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी में धर्मेंद्र और प्रकाश एक साथ पोज दे रहे हैं. पूजा, इस बीच शादी में अन्य मेहमानों के साथ सनी, बेटे करण और राजवीर और द्रिशा के साथ पोज़ देती दिखीं.
इससे पहले, अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए पुरानी यादें ताजा कीं क्योंकि उन्होंने शादी से तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें अनुपम खेर, आमिर खान और सनी देओल एक ही फ्रेम में नजर आए.
/newsnation/media/post_attachments/57f8db7acd76979ca3b5ce1aea03c8e1529b8173e23f19823062c50b95068ef0.jpg)
यह भी पढ़ें- Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: करन जौहर की फिल्म से इंप्रेस हुए किंग खान, तारीफ में लिखा नोट
Source : News Nation Bureau