Advertisment

Kangana Ranaut ने ऐसे मनाया बर्थडे, Photos देख फैंस कर रहे तारीफ

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां बैकग्राउंड में माता वैष्णो देवी का दरबार (Kangana at Vaishno Devi) दिखाई दे रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
kangana ranaut vaishno devi photo

Kangana Ranaut ने खास अंदाज में बनाया बर्थडे, फैंस कर रहे तारीफ ( Photo Credit : फोटो- @kanganaranaut Instagram)

Advertisment

Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंगना मंगलवार को माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंची. कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी मां वैष्णो देवी विजिट (Kangana Ranaut at Vaishno Devi) की तस्वीरें शेयर की हैं. कंगना रनौत ने भैरो बाबा के दरबार से भी तस्वीरें शेयर की हैं इसके साथ ही पोस्ट में कंगना ने बताया कि भैरो बाबा से दर्शन क्यों किये जाते हैं.

यह भी पढ़ें: 523वीं फिल्म करने जा रहे हैं Anupam Kher, साथ नज़र आएंगे Vidyut Jamwal

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'वैष्णोदेवी जी के दर्शन के बाद हम भैरो बाबा के दर्शन के लिए गए… किवदंती कहती है… दानव भैरो वैष्णोदेवी का पीछा कर रहा था और वह पहाड़ी की चोटी तक चली गई और भैरो के डर से गुफा (गुफा जो मुख्य दर्शनस्थान है) में छिपी हुई थीं, जब भैरो का देवी के साथ आमने-सामने हुआ तो उसने शक्ति प्रकट की और उसका सिर इतना हिंसक रूप से काट दिया कि उसकी खोपड़ी एक और पहाड़ी की चोटी पर गिर गई ... भैरो को मारने के बाद वैष्णो देवी ने बताया कि भैरो कोई और नहीं बल्कि स्वयं भगवान शिव हैं, उनकी महिमा के लिए उन्होंने यह भूमिका निभाई … साथ ही, जहां भैरो बाबा का सिर गिरा, उनका मंदिर बना था….यह किवदंती हमें अपने दुश्मनों और हमारे जीवन में उनकी भूमिकाओं का सम्मान करना सिखाती है... जय माता दी.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां बैकग्राउंड में माता वैष्णो देवी का दरबार (Vaishno Devi) दिखाई दे रहा है. इस दौरान कंगना ने ट्रेडिशनल कपड़े पहने और इस लुक में वो बहुत प्यारी दिख रही हैं. 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश में जन्मीं कंगना रनौत ने अपने दम पर बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है. कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी. फिल्म में कंगना ने अग्नि नाम का किरदार निभाया है.

Mata Vaishno Devi Temple Kangana ranaut at Vaishno devi photos Kangana ranaut at Vaishno devi Kangana Ranaut Kangana Ranaut Birthday Vaishno Devi Yatra Kangana Ranaut age
Advertisment
Advertisment
Advertisment