523वीं फिल्म करने जा रहे हैं Anupam Kher, साथ नज़र आएंगे Vidyut Jamwal

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों को इमोशनल होने पर मजबूर कर दिया है. इस बीच हाल ही में खबर आ रही है कि अनुपम खेर ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
anupam kher collage

अनुपम खेर ने अगली फिल्म की शूटिंग की शुरू( Photo Credit : @anupampkhe Instagram)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बना ही ली है. लेकिन उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में उनके किरदार ने लोगों को इस कदर इमोशनल कर दिया कि लोगों के आंसू छलक उठे. उनकी इसी फिल्म का असर अभी तक लोगों के सिर से नहीं हटा है कि तभी उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. जिस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी. आपको बता दें कि ये अनुपम खेर की 523वीं फिल्म हैं. जो कि एक अहम बात हो जाती है. अपने करियर में इतनी फिल्में करना अनुपम खेर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

गौरतलब है कि उन्होंने इतनी फिल्में की हैं कि एक बार को गिनना मुश्किल था. लेकिन ये गिनती खुद अनुपम खेर (Anupam Kher Next Movie) ने याद दिलाई. जी हां, उन्होंने अपनी इस अपकमिंग फिल्म 'आईबी 71' (IB 71) के प्रोड्यूसर विद्युत जामवाल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'और मैंने अपनी 523वीं फिल्म 'आईबी 71' (IB 71 Shooting) की शूटिंग काफी टैलेंटेड और दिलदार इंसान विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) संग शुरू कर दी है. जिसे उनकी कंपनी एक्शन हीरो प्रोड्यूस कर रही है. द गाजी अटैक के डायरेक्टर संकल्प रेड्डी इस थ्रिलर मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं'. इसके साथ उन्होंने कुछ हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है. 

अनुपम (Anupam Kher Instagram) ने इस पोस्ट के जरिए अपना लुक भी फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें वे विग लगाए और 3 पीस सूट पहने दिख रहे हैं. वहीं, उनके साथ खड़े विद्युत जामवाल (Producer Vidyut Jamwal) ने शर्ट-पैंट और और टाई के साथ स्वेटर कैरी किया है. उनका लुक भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसे अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स कर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की है. 

आपको बताते चलें कि अनुपम खेर (Anupam Kher Upcoming Movies) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. जिन पर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं. खैर, बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो एक्टर आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'ऊंचाई', 'शिव शास्त्री बलबोआ', 'मूंगीलाल रॉक्स', 'कनेक्ट' का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

Instagram Vidyut Jammwal Action Hero Films IB 71 Anupam Kher Sankalp Reddy 523rd movie
      
Advertisment