/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/20/samantha-ruth-prabhu-1-52.jpg)
Samantha Ruth Prabhu( Photo Credit : Social Media)
Samantha Ruth Prabhu Post: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. सामंथा को आखिरी बार फिल्म शकुंतलम में देखा गया था. साथ ही अब फिलहाल एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया है. एक्ट्रेस ने अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए एक साल का ब्रेक ले रही हैं. पहले कहा जा रहा था कि सामंथा अमेरिका के लिए रवाना हो रही हैं, हालांकि, उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि वह अब तक क्या कर रही हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि एक्ट्रेस इस समय कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन में हैं, जहां वह सद्गुरु के नाम से मशहूर आध्यात्मिक गुरु जगदीश वासुदेव से क्लासेस लेती नजर आ रही हैं. सामंथा उनकी फॉलोअर रही हैं और उन्होंने कई बार ईशा फाउंडेशन का दौरा भी किया है.
सामंथा रुथ प्रभु ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कुछ समय पहले, शांत बैठना - विचारों की बाढ़ के बिना, हिलना-डुलना, खुजलाना, मरोड़ना और घुमाव के बिना - लगभग असंभव लगता था. लेकिन आज, ध्यान की स्थिति मेरी शक्ति का सबसे शक्तिशाली स्रोत है. शांति का. कनेक्शन का. और स्पष्टता का. किसने सोचा होगा कि इतनी सरल चीज़ इतनी शक्तिशाली हो सकती है.”
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, एक्ट्रेस मायोसिटिस नाम की एक पुरानी हेल्थ प्रॉबलेम से जूझ रही हैं. मायोसिटिस एक ऑटो-इम्यून विकार है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ मांसपेशियों पर हमला करती है जिससे गंभीर दर्द होता है.
यह भी पढे़ं - Sara Ali Khan Post: कशमीर की वादियों में छुट्टियां मनाने पहुंचीं सारा, शेयर की तस्वीरें
इस बीच एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो, सामंथा अगली बार फिल्म कुशी में विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देंगी. वह सिटाडेल सीरीज के भारतीय रीमेक में भी दिखाई देंगी, जिसमें उनका साथ अभिनेता वरुण धवन देंगे.