/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/14/sushantsinghsister1-82.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच की मांग में एक हुआ बॉलीवुड( Photo Credit : फोटो- @shwetasinghkirti Instagram)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाए जा रहे हैं और अब इस अभियान में वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा जैसे कई बॉलीवुड सितारें भी शामिल हो गए हैं. वरुण (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर.' उन्होंने इसके साथ हाथ जोड़ने वाले एक ईमोजी को भी साझा किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर वरुण धवन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वरुण अब तक चुप क्यों थे.
यह भी पढ़ें: पंखे से कैसे लटके सुशांत? CBI डमी टेस्ट से करेगी पूरी पड़ताल
इस मुहिम में जुड़ते हुए परिणीति (Parineeti Chopra) लिखती हैं, 'जरूरत बस सच की है. हैशटैगजस्टिसफॉरएसएसआर.'
अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी भी इस अभियान में शामिल होते हुए 'हैशटैगसीबीआईइंक्वायरीफॉरसुशांत' की मांग की है और उन्हीं के साथ मौनी रॉय भी इस अभियान में शामिल हुई हैं. अभिनेता गुलशन देवैया ने ट्वीट कर कहा, 'मैं उम्मीद और दुआ करता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन का मामला अपने अंतिम नतीजे पर पहुंचे. हम सच्चाई और निष्पक्ष जांच की अहमियत को कम कैसे महसूस कर सकते हैं! न्याय के लिए ही न्याय हो और कुछ नहीं.'
यह भी पढ़ें: जब सुशांत ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ किया था 'चिकनी चमेली' पर जोरदार डांस, देखें Video
अभिनेत्री जरीन खान ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, 'सुशांत के परिवार, उनके प्रशंसक और उनके चाहनेवालों को सच्चाई का पता लगना चालिए. हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर, हैशटैगवॉरियर्सफॉरएसएसआर हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांत सिंहराजपूत.'
no hashtags, no finger pointing, no conclusions
I really hope & pray, that the matter around the tragic passing of Sushant Singh Rajput comes to a decisive conclusion.
How we “feel” is less important than true, unbiased justice!!
Justice for the sake of Justice & nothing else— Gulshan Devaiah (@gulshandevaiah) August 14, 2020
इसी क्रम में कंगना रनौत, कृति सैनन और अंकिता लोखंडे जैसी हस्तियों ने भी सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए सुशांत के परिवार को अपना समर्थन दिया है. सुशांत 14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनके पिता ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
Source : IANS/News Nation Bureau