New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/19/adnan-sami-36.jpg)
रिप्ड जींस विवाद को अदनान सामी ने दिया ह्यूमर रंग( Photo Credit : फोटो- @adnansamiworld Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रिप्ड जींस विवाद को अदनान सामी ने दिया ह्यूमर रंग( Photo Credit : फोटो- @adnansamiworld Instagram)
सिंगर-कंपोजर अदनान सामी (Adnan Sami) सोशल मीडिया पर चल रहे जींस विवाद में शामिल हो गए. लेकिन अदनान सामी (Adnan Sami) ने इसपर एक अलग अंदाज में अपनी राय रखी. अदनान सामी (Adnan Sami) ने शुक्रवार को एक शख्स की फोटो ट्वीट की, जिसका पेट उसकी शर्ट के दो बटन के बीच के गैप से दिख रहा है. उसके पीछे एक लड़की बैठी है, जो रिप्ड जींस पहनी हुई है. तस्वीर को शेयर करते हुए, अदनान सामी (Adnan Sami) ने लिखा, 'चूंकि हम 'सब कुछ' के बारे में बहुत चिंतित हैं, भले ही इससे हमारा लेना-देना हो या नहीं, क्या हम रिप्ड शर्ट के लिए अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं.'
यह भी देखें: 'रिप्ड जींस' में सामने आए सेलेब्स, CM तीरथ सिंह रावत को दी नसीहत
Since we’re so concerned about ‘everything’ regardless of whether it’s our business or not, can we also show concern for RIPPED SHIRTS please??!!!#RippedJeansTwitter
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) March 19, 2021
#GirlsWhoWearRippedJeans pic.twitter.com/ngKiiz9Prj
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने इस सप्ताह की शुरुआत में रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैग रिप्डजींस ट्रेंड करने लगा. तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने एक घटना का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथ उड़ान भरने वाली एक महिला ने रिप्ड जींस पहन रखी थी और वह एक एनजीओ चलाती है. इस बीच, कंगना रनौत, उर्मिला मातोंडकर, गुल पनाग और नगमा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस हैशटैग का उपयोग करते हुए इस मुद्दे पर ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें: 'स्कैम 1992' से 'द बिग बुल' की तुलना पर आया हंसल मेहता का रिएक्शन
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं पर टिप्पणी की, जिसके बाद यह मसला ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था.
यह भी पढ़ें: फिल्म 'चेहरे' के प्रोड्यूसर ने रिया चक्रवर्ती को लेकर कही ये बात
वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस पर ट्वीट कर कहा, 'अगर आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि इसमें कूलनेस उतनी ही हो, जितनी इन तस्वीरों में है. इससे आपका स्टाइल झलके ना कि ऐसा लगे कि आप एक बेघर भिखारी हैं और उन्हें अपने माता-पिता से पैसा नहीं मिलता है. हालांकि आजकल ज्यादातर युवा इन दिनों ऐसे ही दिखते हैं.'
HIGHLIGHTS