Gumrah Teaser: आदित्य रॉय कपूर की फिल्म गुमराह का टीजर आउट, मृणाल ठाकुर भी आईं नजर

एक्टर आदित्य रॉय कपूर की हॉटनेस की पूरे देश भर लडकियां दीवानी हैं. साथ ही एक्टर की एक्टिंग स्किल्स ने भी सभी को इंप्रेस किया हुआ है.

author-image
Divya Juyal
New Update
91459842

Gumrah Teaser( Photo Credit : Social Media)

एक्टर आदित्य रॉय कपूर की हॉटनेस की पूरे देश भर लडकियां दीवानी हैं. साथ ही एक्टर की एक्टिंग स्किल्स ने भी सभी को इंप्रेस किया हुआ है. आज हम अभिनेता के फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) की थ्रिलर फिल्म 'गुमराह' (Gumraah) का पहला टीजर आज आउट हो गया है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) एक अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं. 

Advertisment

दरअसल, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म का टीजर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि, मृणाल  'गुमराह' (Gumraah) में एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. टीजर को देखकर यह भी माना जा रहा है कि, आदित्य खुद एक विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. एक्ट्रेस मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, " अंत में, केवल वही धोखा मायने रखता है जिस पर आप विश्वास करते हैं. #गुमराह टीजर आउट."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

यूट्यूब पर यूजर्स ने टीजर के कमेंट सेक्शन में तारीफों की झड़ी लगा दी, उनमें से एक ने लिखा, “यह एक वास्तविक शूट एम अप एक्शन फेस्ट जैसा दिखता है. सिनेमैटोग्राफी आश्चर्यजनक रूप से कोरियोग्राफ किए गए फाइट्स सीन्स की जोरदार आवाज देती है. यह डीईएफ देखने लायक है.” एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया, "आइए एक पल के लिए सराहना करें कि मनोरंजन लिए वह अपने संपर्क में कितना प्रयास करता है." एक फैन ने कहा, 'आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हैं, लेकिन आदित्य रॉय कपूर को इग्नोर नहीं कर सकते.'

यह भी पढ़ें - Hrithik Roshan ने एक्स वाइफ और उनके बॉयफ्रेंड के साथ मनाई होली, वीडियो देख भड़के लोग

यह भी पढ़ें - अपने स्टाफ के लड़कों को पीटते हैं Nawazuddin Siddiqui, भाई ने लीक किया ऑडियो

फिल्म के बारे में बात करें तो, 'गुमराह' (Gumraah) वर्धन केतकर (Vardhan Ketkar)  और टी-सीरीज के भूषण कुमार (Bhushan Kumar) द्वारा बनाई गई फिल्म है. 'गुमराह' (Gumraah) इस साल 7 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

      
Advertisment