अपने स्टाफ के लड़कों को पीटते हैं Nawazuddin Siddiqui, भाई ने लीक किया ऑडियो

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ अब किसी हिंदी फिल्म के प्लॉट की तरह नजर आ रही है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Nawazuddin siddiqui  3

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ अब किसी हिंदी फिल्म के प्लॉट की तरह नजर आ रही है. पहले पत्नी ने आरोप लगाए. फिल भाई खुलकर सामने आया. जब हर तरफ निगेटिव इमेज बनने लगी तो नवाज ने चुप्पी तोड़ी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपना सच बताया. अब होली पर नवाज के भाई शमास सिद्दीकी दोबारा एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने होली की बधाई देते हुए नवाज पर आरोप लगाए कि उन्होंने अपने स्टाफ बॉय को पीटा है.

Advertisment

शमास ने एक ऑडियो क्लिप शेयर की. क्लिप में आप शमास और नवाज के मैनेजर की आपसी बातचीत सुन सुकते हैं. मैनेजर बताता है कि नवाज ने मोनू नाम के किसी लड़के को थप्पड़ मारे. लड़के मोनू ने भी थप्पड़ की बात स्वीकार की है. उसका दावा है कि नवाज ने फिल्म शूटिंग वाले दिन सुबह उस पर हाथ उठाया था. मैनेजर से बात करते हुए शमास ने कहा कि वे उनसे बात करेंगे. इससे लग रहा है कि यह कोई पुरानी ऑडियो क्लिप है.

शमास ने ट्विटर पर कहा कि वे जल्द ही एक प्रॉपर वीडियो भी शेयर करेंगे. शमास पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इसके जरिए नवाज को लेकर नए नए खुलासे कर रहे हैं. इससे पहले शमास ने अपने भाई नवाज की पत्नी आलिया को लेकर बयान दिया था. उनका कहना था कि आलिया ने बहुत कुछ सहा है. नवाज के लेकर लगातार बयानबाजी हो रही थी लेकिन वे चुप थे.

आखिरकार उन्होंने 7 मार्च को चुप्पी तोड़ी और अपनी पत्नी के सभी आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे कई दिनों से दुबई अपने स्कूल नहीं जा रहे हैं. स्कूल से चिट्ठियां आ रही हैं लेकिन उनकी पत्नी को बच्चों के स्कूल की भी फिक्र नहीं. नवाज के मुताबिक उनकी पत्नी केवल पैसों के लिए यह सब कर रही हैं. नवाज ने बताया कि उन्होंने बच्चों के लिए दुबई में अच्छा इंतजाम किया है. लग्जरी घर है, फीस और दूसरे खर्च भी वही उठाते हैं और उनकी पत्नी एक लग्जरी लाइफ जी रही है. वह अब ये आरोपबाजी केवल पैसों के लिए कर रही हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)

Nawazuddin Siddiqui
      
Advertisment