/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/22/aditiraohydari1-22.jpg)
सूफीयम सुजातयुम( Photo Credit : फोटो- @aditiraohydari Instagram)
रोमांस जोनर पसंद करने वाले अमेजन प्राइम मेंबर्स को इस साल जुलाई महीने में एक शानदार अनुभव मिलने वाला है. विजय बाबू का प्रोडक्शन बैनर फ्राईडे फिल्म हाऊस अपने दर्शकों को लेकर आ रहा है, फिल्म 'सूफीयम सुजातयुम' (Sufiyam Sujatayum), जो 3 जुलाई को वर्ड प्रीमियर होगी. इस म्यूजि़कल लव स्टोरी में मलयालम और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जयसूर्या के साथ मल्टी-टैलेंटेड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) हैं.
यह भी पढ़ें: Twitter पर सोनू निगम के सपोर्ट में आए फैंस, सिंगर ने भूषण कुमार को दी है धमकी
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, Video शेयर कर कही ये बात
इस फिल्म में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) 14 सालों के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करती नजर आयेंगी. इस फिल्म के विजुअल्स के अलावा भी अनु मोठेदथ की सिनेमेटोग्राफी दर्शकों को बांधेगी. इस फिल्म को एडिट किया है दीपू जोशी ने. फिल्म का दिलकश म्यूजि़क तैयार किया है कंपोजर एम जयचंद्रन ने. इसके गीत हरि नारायण ने लिखे हैं और गानों को अपनी आवाज दी है, सुदीप पालनाड ने. इस फिल्म की पेशकश एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विनय बाबू द्वारा की गई है. फिल्म 'सूफीयम सुजातयुम' (Sufiyam Sujatayum) लव स्टोरी का 3 जुलाई को, 200 से भी ज्यादा देशों और क्षेत्रों में वर्ल्ड प्रीमियर किया जायेगा.
Source : IANS