Adipurush BO Collection:विवादों के बीच आदिपुरुष का बिजनेस हुआ ठप, की बस इतनी कमाई 

आदिपुरुष के चल रहे विवादें के बीच फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म ने सोमवार को काफी कम कलेक्शन किया है.

author-image
Divya Juyal
New Update
adipurush

Adipurush BO Collection( Photo Credit : Social Media)

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड रहा है. आदिपुरुष में दिखाए गए किरदारों के लुक्स और डायलॉग्स की भी काफी आलोचना की जा रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई की थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा हैं कि, चल रही कंट्रोवर्सी का असर फिल्म के कले्कशन पर हो रहा है. यह हम नहीं बल्की फिल्म के हालिया आंकडे बता रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, अपने पहले मंगलवार को, फिल्म ने पूरे भारत में (सभी भाषाओं सहित) केवल 10 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की, जबकि हिंदी में इसकी हिस्सेदारी 5-6 करोड़ रुपये के दायरे में बताई गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, आदिपुरुष ने सभी भाषाओं में 10.80 करोड़ रुपये की कमाई की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी करीब 11.16 फीसदी थी. मंगलवार को टी-सीरीज ने दावा किया कि फिल्म ने दुनियाभर में 375 करोड़ रुपये की कमाई की है.

हालांकि, फिल्म के वर्ल्डवाइड आंकड़े भी कम थे. इंटरनेशनलर स्टोड पर पहले दिन 140 करोड़ रुपये की सकल कमाई के बाद, फिल्म ट्रैकर मनोबला विजयबालन ने बताया कि आदिपुरुष ने मंगलवार को 17.93 करोड़ रुपये की कमाई की. हिंदी नेट पर 120 करोड़ रुपये से कम के खराब कलेक्शन ने फिल्म की किस्मत पर मुहर लगा दी है. आदिपुरुष कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये से अधिक बजट में बनाई गई है.

यह भी पढ़ें - Salman Khan: जब सलमान खान ने कैटरीना को कहा बीवी, वायरल हुआ वीडियो

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, इस फिल्म के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना की जा रही है. इन्हीं संवादों के कारण आदिपुरुष अपनी रिलीज के दिन से ही राष्ट्रीय विवाद में चला गया. निर्माताओं ने रविवार को संवादों को बदलने और "कुछ दिनों" में फिल्म का एक नया रामेक लाने का भी फैसला किया. 

adipurush box office day 5 Adipurush box office adipurush controversy Entertainment News Adipurush Prabhas Kriti Sanon Om Raut adipurush latest box office
      
Advertisment