Salman Khan: जब सलमान खान ने कैटरीना को कहा बीवी, वायरल हुआ वीडियो

सलमान-कैटरीना (Salman Khan) के कथित प्रेम संबंधों की अफवाहों के बावजूद, दोनों ने ब्रेक-अप की अफवाह के बाद भी हमेशा एक अच्छा रिश्ता बनाए रखा है

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Salman Khan and Katrina kaif

Salman Khan and Katrina kaif( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्टर  सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan and Katrina kaif) के ब्रेकअप को अब कई साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों का नाम किसी न किसी वजह से एक साथ जुड़ ही जाता है.  इसी बीच दोनों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) कैटरीना को बीवी कहते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो 10 का दम के सेट से है जिसमें अक्षय कुमार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कैटरीना और सलमान (शो के होस्ट) एक ही टीम में हैं और कोई भी अपनी पत्नी से कुछ नहीं छुपाता है. वीडियो में सलमान खान को अप्रत्यक्ष रूप से कैटरीना कैफ को 'बीवी' कहते हुए सुना जा सकता है. वीडियो को सलमान खान के एक फैन पेज ने शेयर किया है. 

Advertisment

कई लोगों ने क्लिप पर प्रतिक्रिया दी, जबकि एक ने लिखा, "अक्षय (Akshay Kumar) भी कभी रणवीर सिंह था (अक्षय कुमार एक समय में रणवीर सिंह थे)." एक दूसरे ने लिखा, "इसलिए गर्लफ्रेंड को बीवी नहीं बोलने का." जबकि तीसरे ने लिखा, "बेचारी कैटरीना (Katrina kaif) ने हीरा खो दिया." चौथे ने कहा, "जिस दिन ट्रस्ट का मामला शुरू हुआ." पांचवें ने कहा, "दोनो कितने क्यूट कपल लगते हैं." छठे ने कहा, "वो दिन था, जिसके बाद सलमान ने कैटरीना को अक्षय के साथ काम ही नहीं करने दिया." सातवें ने कहा, "ये टाइम की कैटरीना इंडिया की क्रश थी."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @sallman_khaann

ये भी पढ़ें-Karan-Drisha Wedding: सौतेली बुआ ईशा देओल ने करण और द्रिशा को दी बधाई, शेयर की इंस्टा स्टोरी 

आज भी है गहरी दोस्ती

हालांकि, सलमान-कैटरीना (Salman Khan) के कथित प्रेम संबंधों की अफवाहों के बावजूद, दोनों ने ब्रेक-अप की अफवाह के बाद भी हमेशा एक अच्छा रिश्ता बनाए रखा है. फिलहाल कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की बीवी है और उनके साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वहीं सलमान भी अपनी जिंदगूी में बहुत आगे बढ़ चुके हैं. 

 

Salman Khan News Katrina Kaif Salman khan relationship Salman Khan film Latest Hindi news Salman Khan salman khan and katrina kaif
      
Advertisment