Rakhi Sawant: राखी के आरोप पर आदिल की गर्लफ्रेंड ने दिया जवाब, कह डाली ऐसी बात 

बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन जाने जानी वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से चल रहे झगड़े को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
IMAGE 1675772595

Rakhi Sawant( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन जाने जानी वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से चल रहे झगड़े को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की उनकी पति से लडाई बढती जा रही है. बता दें कि, राखी सावंत और उनके पति के बीच एत तीसरी महिला ने एंट्री मार ली है. एक्ट्रेस का कहना है कि, आदिल का किसी के साथ संबंध है. साथ ही राखी ने उस महिला के उपर मीडिया के सामनें कई इल्जाम भी लगाए. जिससे परेशान होकर आदिल की कथित प्रेमिका आखिरकार खुद का बचाव करने के लिए आगे आई हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि, आदिल के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद, एक्ट्रेस ने अब अपने पति के साथ-साथ उनकी कथित प्रेमिका निवेदिता चंदेल (Nivedita Chandel) के खिलाफ विवाहेतर संबंध रखने के लिए एक और मामला दर्ज करने की धमकी दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "जल्द ही मैं निवेदिता चंदेल और आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ विवाहेतर संबंध, धोखाधड़ी और यहां तक ​​कि उनकी पहली शादी के लिए भी मामला दर्ज करूंगी. उन्होंने मुझे धोखा दिया और झूठ बोला." यही नहीं, एक्ट्रेस ने उन्हें चंडाल कहकर पुकारा और उनको बदुआ भी दी.

राखी के आरोप लगाने के बाद, आदिल की कथित एक्स गर्लफ्रेंड निवेदिता चंदेल आखिरकार बिग बॉस स्टार पर पलटवार करने के लिए आगे आई हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर निवेदिता ने लिखा, "मैंने आपको (राखी) और आपकी दोस्त को भी पहले ही बता दिया है कि मैं आपके आदिल में नहीं हूं," यह कहते हुए, "यह सब जानने के बाद मैं कभी भी उनका पक्ष नहीं लूंगी. यह तुम्हारा और तुम्हारे पति का मामला है. मुझे इसमें मत लाओ."

यह भी पढ़ें - Bigg boss 16: दलजीत कौर ने एक्स हसबैंड शालीन के लिए की वोट की अपील, शेयर किया पोस्ट

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, राखी सावंत ने कथित तौर पर आदिल खान दुर्रानी के साथ पिछले साल 29 मई को मुंबई में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी. यहां तक की, एक्ट्रेस ने आदिल से शादी के लिए अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया था.

Source : News Nation Bureau

dheeraj nivedita High Court adil news-nation rakhi sawant mairriage Rakhi sawant Hindi TV Shows Adil Khan Durrani news nation live tv bollywood rakhi Bollywood News
      
Advertisment