आदिल हुसैन ने लंदन में शुरू की 'फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर' की शूटिंग

यह फिल्म मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज होगी, जिसे नवोदित ब्रिटिश-इंडियन फिल्मकार नथालिया स्याम द्वारा निर्देशित किया जा रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
adil hussain

फिल्म 'फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर' की शूटिंग शुरू( Photo Credit : फोटो- IANS)

अभिनेता आदिल हुसैन (Adil Hussain) ने शहर में अपनी नई फिल्म 'फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज होगी, जिसे नवोदित ब्रिटिश-इंडियन फिल्मकार नथालिया स्याम द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.

Advertisment

आदिल हुसैन (Adil Hussain) ने कहा, 'मैंने हमेशा निर्देशकों की पहली फिल्म का हिस्सा बनना चाहा है. वे काफी जुनूनी होते हैं और पहली बार फिल्म बनाने की इस पूरी प्रक्रिया को अपना पूरा वक्त देते हैं. यह नवोदित फिल्मकारों के लिए एक ऐतिहासिक पल होता है. इन सभी वजहों के चलते यह मेरे लिए बेहद खास होता है.'

यह भी पढ़ें: निकी कारो ने 'मूलन' फिल्म के एक्शन सीन के बारे में कही ये बात

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adil Hussain (@_adilhussain)

आदिल हुसैन (Adil Hussain) ने आगे कहा, 'नथालिया स्याम ने मुझे इस फिल्म के लिए चुना है, जिसकी कहानी उनकी बहन नीता स्याम ने लिखी है. दोनों बहनों ने काफी मन से इसकी कहानी पर काम किया है, जिसे अब कैमरे में कैप्चर किया जाएगा.' फिल्म में निमिशा सजायन, लीना कुमार और एंटोनियो एकेल जैसे कलाकार भी हैं.

Source : IANS

Footprints on water Adil Hussain
      
Advertisment