अदा शर्मा ने शेयर किया 'बांसुरीवाले भइया' का Video, लोगों से की ये अपील

अदा शर्मा (Adah Sharma) के इंस्टाग्राम पर लगभग 50 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक बांसुरी वादक एक मधुर धुन बजा रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
adah

अदा शर्मा वीडियो( Photo Credit : फोटो- @)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसे संगीतकार की मदद कर रही हैं, जो लॉकडाउन के दौरान खाली सड़कों पर रह रहा है. अदा शर्मा (Adah Sharma) के इंस्टाग्राम पर लगभग 50 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक बांसुरी वादक एक मधुर धुन बजा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने पूरे किए 25 साल, जानें इस फिल्म के अनसुने फैक्ट्स

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, 'बांसुरीवाले भइया से मिलिए! उनसे एक बांसुरी खरीदने और सीखने के लिए संपर्क करें (मुंबई). वह लॉकडाउन में खाली सड़कों पर घूम रहे हैं. सभी दर्शक घर पर बैठे हैं, फिर भी पूरे मनोयोग से वह बांसुरी बजा रहे हैं. मुझे लगा कि वो इस योग्य हैं कि उन्हें मेरे सोशल मीडिया के जरिए लाखों लोग सुनें.'

यह भी पढ़ें: शाहरुख-काजोल बने राज और सिमरन, DDLJ के 25 साल पर ऐसे कर रहे सेलिब्रेट

अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अन्य प्रतिभाशाली लोगों को बढ़ावा देने के लिए भी अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपयोग करने की बात कही है. अदा शर्मा (Adah Sharma) ने कहा, 'यदि आपके पास कोई प्रतिभा है और आप उसे दिखाना चाहते हैं तो आप मेरे साथ सहयोग कर सकते हैं और मेरे इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं!'

बता दें कि अदा शर्मा बॉलीवुड में बोल्ड अंदाज और अपने ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट के लिए काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अदा की लाखों फैन फॉलोइंग है. अदा शर्मा (Adah Sharma) अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कभी उनके डांस के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी फिटनेस की वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

Source : News Nation Bureau

Adah Sharma
      
Advertisment