अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके माता-पिता के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
tamannaah

तमन्ना भाटिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके माता-पिता के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. फिल्म ‘‘बाहुबली’’ की अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पिता संतोष और माता रजनी में पिछले सप्ताह कोविड-19 के हल्के लक्षण दिख रहे थे, जिसके बाद उनके घर के सभी लोगों की जांच की गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव के इस गाने ने लॉकडाउन में मचाया धमाल, हो रहा Viral

तमन्ना ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच के नतीजे अभी आए हैं, और दुर्भाग्य से मेरे माता-पिता की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. संबंधित अधिकारियों को उनकी स्थिति के बारे में बताया गया है और हम एहतियाती दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं. मेरी सहित परिवार के बाकी सदस्यों और कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.’’

ये भी पढ़ें- 'नागिन 5' के साथ TV पर वापसी करेंगे एक्टर मोहित सहगल

30 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि अभी उनके माता-पिता की सेहत में सुधार हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘‘भगवान की कृपा से वे ठीक हो रहे हैं और आप सब की प्रार्थनाएं और आशीर्वाद से उन्हें बीमारी से उबरने में मदद मिलेगी.’’

Source : Bhasha

covid-19 Coronavirus Test Entertainment News Tamannaah Bhatia Tamannaah Bhatia Parents coronavirus Bollywood News
      
Advertisment