New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/03/shahrukh-31.jpg)
शाहरुख खान के ट्वीट पर एक्ट्रेस सियानी गुप्ता ने कसा तंज( Photo Credit : फोटो- @iamsrk Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शाहरुख खान के ट्वीट पर एक्ट्रेस सियानी गुप्ता ने कसा तंज( Photo Credit : फोटो- @iamsrk Instagarm)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए सभी से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करें. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस ट्वीट पर जहां एक तरफ उनके फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे. वहीं दूसरी तरफ कई सोशल मीडिया यूजर्स समेत सेलेब्स ने उन पर तंज भी कसा. एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) का शाहरुख खान के ट्वीट पर आया रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'इस गांधी जयंती हम चाहेंगे कि अच्छे व बुरे दोनों वक्त में हमारे बच्चे एक आदर्श का अनुकरण जरूर करें और वह है न बुरा देखें, न सुनें और न कहें. गांधीजी की 151वीं जयंती पर सच्चाई के महत्व का स्मरण कर रहा हूं.'
यह भी पढ़ें: Khaali Peeli Review: मसालेदार डायलॉग, जबरदस्त लव स्टोरी से भरपूर है ईशान-अनन्या की फिल्म
Say something. The Right thing. Gandhi also taught us to speak up for the Truth, the downtrodden, the exploited, for our Dalit brothers and sisters. Don't just shut your ears and eyes and mouths. @iamsrk https://t.co/IChzz2k5n0
— Sayani Gupta (@sayanigupta) October 2, 2020
शाहरुख के इस ट्वीट पर सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने लिखा, 'सच बोलना अच्छा है. गांधी जी ने हमें ये भी सिखाया है कि सत्य के लिए बोलना चाहिए. पीड़ितों के लिए आवाज उठानी चाहिए, दलित भाई-बहनों के हक के लिए बोलना चाहिए. सिर्फ अपने आंख कान बंद नहीं कर लेने चाहिए.'
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों दीवाली पर नहीं रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी'
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिलहाल चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चलते यूएई में अपने परिवार संग वक्त बिता रहे हैं. लीग में कोलकाता नाइट राइडर (KKR) टीम के मालिक शाहरुख को हाल ही में पत्नी गौरी और बेटे आर्यन के साथ मैच में शामिल होते देखा गया था. इस दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ब्लू जीन्स, व्हाइट और पर्पल केकेआर हुडी और केकेआर मास्क के साथ नजर आए. शाहरुख के काम की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म जीरो में नजर आए थे.
Source : News Nation Bureau