जानिए क्यों दीवाली पर नहीं रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी'

दर्शकों को उम्मीद थी कि जो फिल्में पूरी तरह से तैयार हैं वो जल्द ही रिलीज होंगी. इन फिल्मों में एक है अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) लेकिन अब खबर आ रही है कि अक्षय के फैंस का इंतजार अभी खत्म नहीं होने वाला है

दर्शकों को उम्मीद थी कि जो फिल्में पूरी तरह से तैयार हैं वो जल्द ही रिलीज होंगी. इन फिल्मों में एक है अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) लेकिन अब खबर आ रही है कि अक्षय के फैंस का इंतजार अभी खत्म नहीं होने वाला है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sooryavanshi

अक्षय की सूर्यवंशी दीवाली पर नहीं होगी रिलीज( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Twitter)

कोरोनावायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से थिएटर बंद कर दिए गए थे. अब बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि सिनेमाघरों, थिएटरों और मल्टीप्लेक्सों को 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दे रहा है. इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस फिल्मों के रिलीज को लेकर बातें कर रहे हैं. दर्शकों को उम्मीद थी कि जो फिल्में पूरी तरह से तैयार हैं वो जल्द ही रिलीज होंगी. इन फिल्मों में एक है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) लेकिन अब खबर आ रही है कि अक्षय के फैंस का इंतजार अभी खत्म नहीं होने वाला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: राधे मां से लेकर जान कुमार सानू तक, बिग बॉस के खेल में इस बार होंगे ये 14 खिलाड़ी

खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) को थिएटर में अभी रिलीज नहीं किया जा रहा है. रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार ने मीडिया को बताया, 'यह शानदार घोषणा है लेकिन हमें अभी भी सभी राज्यों में सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार करना होगा. महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों को अभी यह फैसला लेना बाकी है. 'सूर्यवंशी' काफी समय से तैयार हैं. 'सूर्यवंशी' मूल रूप से दिवाली रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन यह अभी कंफर्म नहीं है. भले ही नवंबर में थिएटर खुल जाएंगे, लेकिन आप 15 दिनों के प्रचार के साथ इतनी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में खुल रहे हैं सिनेमाघर, पर इन बड़ी फिल्मों का इंतजार जारी

बता दें कि अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) भले ही दिवाली के मौके पर रिलीज नहीं हो पाएगी लेकिन अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और अक्षय का लुक सभी को हैरान कर रहा है. वहीं फिल्म 'सूर्यवंशी' की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह तीनों ही पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. पुलिस पर बनी रोहित शेट्टी की ये चौथी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिम्बा को डायरेक्ट किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Sooryavanshi cinema hall Unlock 5
      
Advertisment