/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/11/sabazad-12.jpg)
जानिए कौन हैं Saba Azad, जिनके साथ ऋतिक रोशन हैं बिजी( Photo Credit : फोटो- @sabazad Instagram)
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) भले ही 2 बच्चों के पिता है मगर आज भी उन पर दिल लुटाने वाली लड़कियों की कमी नहीं है. बीते कुछ समय से ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं और सबा की एंट्री ऋतिक के घर तक हो चुकी है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन हैं सबा आजाद जिन्होंने एक बार फिर से ऋतिक के दिल को धड़काया है. हालांकि अब तक ऋतिक और सबा की तरफ से इस रिलेशनशिप की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा को क्रिकेट प्रैक्टिस करता देख फैंस हो रहे हैरान, Video हुआ वायरल
सबा के बारे में बात करें तो 1 नवंबर,1990 को दिल्ली में जन्मी सबा को बचपन से ही सिंगिंग और एक्टिग का शौक था. सबा ने स्कूलिंग खत्म करने के बाद बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. सबा ने बॉलीवुड में साल 2008 में फिल्म 'दिल कबड्डी' से डेब्यू किया, इस फिल्म में राहुल बोस नजर आए थे. सबा को पहली फिल्म से कुछ खास पहचान नहीं मिली लेकिन इस फिल्म के बाद साल 2011 में आई फिल्म 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' से सबा को पहचान मिली.
बॉलीवुड के अलावा सबा कई शॉर्ट फिल्मों में नजर भी आई हैं. आखिरी बार जिस फिल्म में सबा नजर आईं उसका नाम 'फील्स लाइक इश्क' है जो 2021 में रिलीज हुई थी. हालांकि सोनी लिव की वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में भी सबा नजर आई हैं जो कि 4 फरवरी को इस साल रिलीज हुई है. इस सीरीज में सबा आजाद (Saba Azad) के अभिनय की खूब तारीफ भी हुई है. मल्टी टैलेंटेड सबा आजाद एक्टिंग के साथ-साथ गाने का भी शौक रखती हैं. उन्होंने नसुरुद्दीन शाह के बेटे ईमाद शाह के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक बैंड 'Madboy / Mink' की शुरुआत की है. दोनों देश के अलग-अलग शहरों में परफॉर्मेंस भी देते हैं. सबा कई फिल्मों में गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं जिनमें 'डिटेक्टिव ब्योमकश बख्शी', 'शानदार', 'कारवां' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मों में गाने शामिल हैं.
सबा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और पोस्ट शेयर करती रहती हैं. सबा एक बार अपने नाम के चलते भी चर्चा में रही थीं. सबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना नाम सबा सुल्तान आजाद से सबा सिंह ग्रेवाल बदलने का फैसला किया था. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. सबा आजाद एंटी CAA प्रोटेस्ट में दिल्ली के शाहीन बाग भी पहुंची थीं. जहां उन्होंने फैज अहमद फैज का गीत 'हम देखेंगे' गाया था.