अनुष्का शर्मा को क्रिकेट प्रैक्टिस करता देख फैंस हो रहे हैरान, Video हुआ वायरल

बड़े पर्दे पर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाना आसान नहीं है ये अनुष्का शर्मा के लेटेस्ट वीडियो से पता चल रहा है. अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलिंग की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं

बड़े पर्दे पर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाना आसान नहीं है ये अनुष्का शर्मा के लेटेस्ट वीडियो से पता चल रहा है. अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलिंग की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anushka  1

अनुष्का शर्मा को क्रिकेट प्रैक्टिस करता देख फैंस हो रहे हैंरान( Photo Credit : फोटो- @anushkasharma Instagram)

बॉलीवुड में इन दिनों कई बायोपिक फिल्में बन रही हैं जिनमें क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक का नाम भी शामिल हो चुका है. बड़े पर्दे पर झूलन गोस्वामी के किरदार में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) नजर आने वाली हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. बड़े पर्दे पर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाना आसान नहीं है ये अनुष्का शर्मा के लेटेस्ट वीडियो से पता चल रहा है. अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलिंग की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अभिनेता से गवाह बने अनुपम खेर, बोले- The Kashmir Files मेरी गवाही है

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) वीडियो में कभी वह बैट पकड़े नजर आ रही हैं तो कभी अनुष्का बॉलिंग करती दिखाई दे रही हैं. अनुष्का का वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है और इस पर कमेंट करते हुए लोग अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैम आपकी प्रैक्टिस देखकर लग रहा है कि ये फिल्म तो जबरदस्त बनने वाली है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अनुष्का तुम्हारे प्रैक्टिस करने के स्टाइल को देखकर लग रहा है कि विराट के साथ भी तुमने क्रिकेट खूब खेला है.'

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) महिला क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाली दुनिया की एकमात्र क्रिकेटर हैं. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

Anushka sharma netflix Anushka Sharma video film Chakda Xpress
      
Advertisment