प्रीति जिंटा का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल( Photo Credit : फोटो- @realpz Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों अपने वीडियो और तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जबरदस्त अंदाज में फायरिंग करती नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपने हाथ में पिस्तौल लिए निशानेबाजी करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: ED की जांच में बड़ा खुलासा- एक और लड़की थी सुशांत की लाइफ में
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह एक ऐसा सपना है जो किसी मैजिक के जरिए सच नहीं हो सकता. कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प से सच करने की कोशशि कर रही हूं. ताकि कोई यह नहीं कहें कि हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस एक्शन नहीं कर सकती. उम्मीद करती हूं कि मेरे सभी निर्देशक देख रहे होंगे.'
यह भी पढ़ें: सुभाष घई का महिमा चौधरी के आरोपों पर आया रिएक्शन, कही ये बात
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के इस धमाकेदार अंदाज को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का शूटर वाला लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं बीते दिनों प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ बूमरैंग वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस अपना मेकअप कराते दिख रही हैं और दूसरे में उनके बालों को स्टाइल किया जा रहा था. वीडियो के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा था कि शो पर वापस - कोविड टेस्ट, मास्क और हैंड सैनिटाइजर के बाद. हालांकि प्रीति ने अपने पोस्ट में ये नहीं बताया था कि वह किसकी शूटिंग कर रही थीं.
Source : News Nation Bureau