Rozlyn Khan: एक्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान को हुआ कैंसर, सोशल मीडिया के जरिए शेयर की ये दुखद खबर

मशहूर एक्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक पोस्ट शेयर करके दुनिया को एक दुखद खबर सुनाई है, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैंसर हो गया है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Rozlyn Khan is a stinging red dress

एक्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान को हुआ कैंसर, सोशल मीडिया पर शेयर की ये खबर ( Photo Credit : Social Media)

मशहूर एक्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक पोस्ट शेयर करके दुनिया को एक दुखद खबर सुनाई है, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैंसर हो गया है. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल से एक तस्वीर पोस्ट की और अपने काम के सहयोगियों, फैंस और फॉलोअर्स को सूचित किया कि वह अगले सात महीनों तक कीमोथेरेपी से गुजरेंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा , "भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है." 

Advertisment

आपको बता दें कि, रोज़लिन ने अपने पोस्ट में लिखा, "कैंसर...मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती ये कहीं पढा था....पर अब मुझे पता है कि ये मेरे जैसे लोगों कि लिए है. भगवान अपने सबसे ज्यादा मजबूत सैनिको कों सबसे कटिन लडाई लडने के लिए देता है. मेरे जीवन का यह एक फेस हो सकता है, विश्वास और आशा रखते हुए. हर झटका मुझे मजबूत बनाता है. यह भी होगा,मेरे पास मेरे लिए प्रार्थना करने वाले प्यारे लोग हैं..जो होता है अच्छे के लिए होता है और वो अच्छा मैं हूं," रोजलिन ने आगे कहा कि उन्होंने "गर्दन और पीठ में गंभीर दर्द" जैसे लक्षणों का अनुभव किया था.

एक्ट्रेस ने आगे कहा, " मेरे पास कुछ प्यार करने वाले लोग हैं जो मेरे लिए दुआ करते हैं. मुझे गर्दन और पीठ में तेज दर्द के अलावा कोई... और तकलीफ नहीं थी इसलिए मैंने इसे जिमनास्टिक का दर्द और पीठ में दर्द का केस समझने की गलती कर दी.  खैर, मुझे जल्दी पता चल गया." आगे पोस्ट में रोजलिन ने ब्रैंड्स को बताया कि वो काम करना छोड़ेंगी नहीं. उनकी बीमारी उनके काम के आगे नहीं आएगी. साथ ही वो आखिरी वक्त तक काम करेंगी.

यह भी पढ़ें - Yashoda: एक्ट्रेस Samanatha Ruth की फिल्म 'Yashoda' ने पहले दिन करी इतनी कमाई

इसके अलावा, रोजलिन के स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद, फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के फैंस और सदस्यों ने कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के लिए चिंता व्यक्त की. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "जल्दी ठीक हो जाओ..आप इससे उबर सकते हैं." एक अन्य ने लिखा "अरे मजबूत रहो,". एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो, वही आखिरि बार समीर अंजान के सॉन्ग 'आ भी जा' में, रजनीश दुग्गल के साथ नजर आई थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rozlyn Khan (@rozlynkhan)

Source : News Nation Bureau

Rozlyn Khan latest news Rozlyn Khan photo Rozlyn Khan news Rozlyn Khan bald zlyn Khan photoshoot" Rozlyn Khan cancer Rozlyn Khan diagnosis Rozlyn Khan
      
Advertisment