Yashoda: एक्ट्रेस Samanatha Ruth की फिल्म 'Yashoda' ने पहले दिन करी इतनी कमाई

एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में ही सामंथा की एक और फिल्म 'यशोदा' रिलीज हुई है.

एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में ही सामंथा की एक और फिल्म 'यशोदा' रिलीज हुई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
9032

एक्ट्रेस Samanatha Ruth की फिल्म 'Yashoda' ने पहले दिन करी इतनी कमाई ( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में ही सामंथा की एक और फिल्म 'यशोदा' रिलीज हुई है. बता दें कि इस फिल्म में एक्ट्रेस एक सेरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं.  इस फिल्म का निर्देशन हरि-हरीश द्वारा किया गया है और यह फिल्म श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले बनी है. फिल्म के ट्रेलर को देखते हुए सभी को 'यशोदा' से काफी उम्मीदें है और फिल्म का बॉक्स ऑफिल पर पहला दिन देखकर ऐसा लगता है कि 'यशोदा' सबकी उम्मीदों पर खड़ी उतरने वाली है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, यशोदा ने पर्दे पर आने से पहले ही 50 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. इसमें 24 करोड़ पर डिजिटल राइट्स और 13 करोड़ में सैटेलाइट राइट्स शामिल हैं. साथ ही फिल्म के तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स 11 करोड़ में बिके हैं. और विदेशी 2.5 करोड़ में. साथ ही यशोदा ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 1 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. इसने अकेले तेलुगु में 50,000 से अधिक टिकट बेचे गए हैं. यह फिल्म तेलुगु के साथ तमिल, हिंदी और मलयालम में भी रिलीज की गई है. 30-35 करोड़ के बजट में बनी 'यशोदा' ने अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन से  मेकर्स को खुश कर दिया है. अब तक के मिले आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 11 नवंबर को अपनी रिलीज के दिन लगभग 3.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

यह भी पढ़ें - Sania Mirza Divorce: बेटे इजहान के लिए सानिया करेंगी समझौता, लिया ये फैसला

इसके अलावा, फिल्म की वीकेंड पर कमाई में तेजी आने की उम्मीद है. साथ ही फिल्म को मार्वल की फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' के साथ स्ट्रगल करने को मिल सकता है, जो सामंथा की फिल्म को कड़ी टक्कर दे सकता है. 

Source : News Nation Bureau

box office collection Box office Yashoda Yashoda box office collection yashoda movie box office collection yashoda 1st day box office collection yashoda box office collection today yashoda telugu box office collection yashoda review yashoda movie collecti
Advertisment