करिश्मा कपूर का बनाया केक खाकर खुश हुईं करीना कपूर, कही दिल की बात
केक के अलावा जिस चीज ने लोगों का ध्यान सबसे अधिक खींचा, वह था करीना के पति सैफ अली खान (Saif ALi Khan) का चिढ़ा हुआ चेहरा, जो बैकग्राउंड में बैठे नजर आ रहे हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने सोमवार को चॉकलेट केक का स्वाद लिया, जिसे उनकी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने बनाया था. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor)ने इंस्टाग्रााम पर केक की कुछ तस्वीरें साझा कीं और करिश्मा (Karisma Kapoor) की बेकिंग स्किल की तारीफ भी की. हालांकि केक के अलावा जिस चीज ने लोगों का ध्यान सबसे अधिक खींचा, वह था करीना के पति सैफ अली खान (Saif ALi Khan) का चिढ़ा हुआ चेहरा, जो बैकग्राउंड में बैठे नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने लिखा, 'दुनिया में सबसे अच्छी बहन द्वारा बनाई गई दुनिया के सबसे अच्छे चॉकलेट केक का स्वाद लेते हुए. और हां वह मिस्टर खान ही हैं, जो बैकग्राउंड में चिढ़ा हुआ चेहरा बना कर बैठे हैं.'
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए करिश्मा ने कमेंट किया, 'हां! लॉकडाउन का अच्छा उपयोग हुआ है और मैं अपने परिवार और दोस्तों के लिए बेकिंग कर सकती हूं. वैकल्पिक पेशा.' बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फैंस के साथ अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. करीना कभी लोगों को जागरुक करने के वीडियो शेयर करती हैं तो कभी अपने बेटे तैमूर की लॉकडाउन मस्ती की तस्वीरें. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द वो आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगी.