Advertisment

एक और एक्ट्रेस हुई कैंसर का शिकार, 9 कीमोथैरेपी के बाद हुआ ये हाल

हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
hamsa nandni

एक और एक्ट्रेस हुई कैंसर का शिकार, 9 कीमोथैरेपी के बाद हुआ ये हाल( Photo Credit : फोटो- @ihamsanandini Instagram)

Advertisment

साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने अपने अभिनय और डांस से खूब तालियां बटोरी हैं. हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. मगर हाल ही में हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर चौंकाने वाली खबर शेयर की है जिसे जानकर उनके फैंस हैरान हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं. हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस पोस्ट में हमसा नंदिनी ने बताया कि उनको थर्ड स्टेज का कैंसर है.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने दिखाया कैसे हुई 'Atrangi Re' की शूटिंग, BTS वीडियो वायरल

हमसा नंदिनी ने इंस्टाग्राम पर बाल्ड लुक में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी क्या मोड़ लेगी या कब क्या होगा, चाहे वो कितना भी अनुचित क्यों न लगे, लेकिन मैं पीड़ित बनने से इनकार करती हूं. मैं डर, निराशावाद और नकारात्मकता से इनकार करती हूं. मैं क्विट नहीं करूंगी. प्यार और हिम्मत के साथ आगे बढ़ूंगी और पूरे जोश के साथ इससे लड़ाई लडूंगी. 4 महीने पहले मेरे ब्रेस्ट में मुझे एक गांठ महसूस हुई. जिसके बाद मुझे पता था कि अब मेरी जिंदगी जैसी है, वैसी नहीं रहने वाली.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hamsa Nandini (@ihamsanandini)

हमसा ने पोस्ट में आगे लिखा, '18 साल पहले मैंने इसी बीमारी की वजह से अपनी मां को खोया था. तब से मैं इस बीमारी के साए में ही रही हूं. मैं बुरी तरह डर गई थी. कुछ ही घंटों में मैं क्लीनिक पर थी और गांठ की जांच करवा रही थी. मुझसे कहा गया है कि मैं सर्जिकल ऑनकॉलजिस्ट से मिलूं. उन्होंने मुझे बायॉप्सी करवाने की सलाह दी. बायॉप्सी से मेरा सारा डर सच साबित हो गए. मुझे ग्रेड 3 इन्वेसिव कार्सिनोमा होने का पता चला.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hamsa Nandini (@ihamsanandini)

पोस्ट में हमसा ने बताया कि कई स्कैन और टेस्ट के बाद वो पूरी हिम्मत के साथ ऑपरेशन थिएटर गई, जहां गांठ निकाल दी गई. उस वक्त डॉक्टरों ने कंफर्म किया कि कैंसर शरीर में कहीं और नहीं फैला है और मैंने उसे जल्दी पहचान लिया. लेकिन ये राहत कुछ ही देर की थी क्योंकि मैं हैरीडेटरी ब्रेस्ट कैंसर के लिए पॉजिटिव पाई गई. पोस्ट में हमसा ने बताया कि उन्हें दूसरा ब्रेस्ट कैंसर भी हो सकता है जिसका 70 प्रतिशत चांस है. अभी तक हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) 9 कीमोथैरपी पूरी कर चुकी हैं और 7 बाकी हैं.

HIGHLIGHTS

  • हमसा नंदिनी, बिपाशा बसु के साथ भी काम कर चुकी हैं
  • हमसा नंदिनी फिल्म कॉर्पोरेट में नजर आई थीं
  • हमसा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

Source : News Nation Bureau

Hamsa nandini Hamsa nandini Cancer Hamsa nandini video Hamsa nandini story
Advertisment
Advertisment
Advertisment