/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/15/evelynsharma-84.jpg)
एवलिन शर्मा( Photo Credit : फोटो- @evelyn_sharma Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) विश्वव्यापी लॉकडाउन में अपने परिवार व अपने मंगेतर तुशान भिंडी संग ऑस्ट्रेलिया में हैं. उनका कहना है कि क्वारंटाइन का यह समय स्क्रिप्ट लिखने की दिशा में हाथ आजमाने का एक बेहतर समय है. एवलिन ने मीडिया से कहा, 'हालात काफी मुश्किल भरे रहे हैं. सीमाओं के बंद होने से पहले ही समय से मैं भी ऑस्ट्रेलिया आ गई. अपने परिवार व मंगेतर तुशान के पास वापस आकर मैं बहुत खुश हूं. घर से काम कर मैं खुद को व्यस्त रख रही हूं.'
एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) का मानना है कि यह विभिन्न गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखने का एक उपयुक्त वक्त है.
यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने आसान भाषा में अपने स्टाफ के लिए बनाया कोरोना अवेयरनेस Video
एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) कहती हैं, 'मैंने महसूस किया कि यह अपनी पसंदीदा गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखने का एक बेहतर समय है. मैं आजकल बागवानी कर रही हूं और अपने लिए सब्जियां उगा रही हूं. मैंने यह भी पाया कि यह स्वयं को स्क्रिप्ट राइटिंग में समर्पित करने के लिए एक सही समय है.'
यह भी पढ़ें: अदा शर्मा की नानी ने डांस में दी जबरदस्त टक्कर, Video हुआ Viral
एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) का यह भी मानना है कि यह अपने करीबियों संग वक्त बिताने का भी एक बेहतर पल है. एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने मीडिया को बताया, 'एक एक्टर होने के नाते मुझे अक्सर यहां-वहां सफर करते रहना पड़ता है, जिसके चलते मुझे परिवार संग वक्त बिताने का मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में अभी परिवार के साथ यहां रहने की मुझे खुशी है. यह रिश्तों को बेहतर बनाने और साथ में मिलकर खूबसूरत यादें बनाने का सबसे अच्छा अच्छा तरीका है.' कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us