पहली बार 'आश्रम 3' के बारे में खुलकर बोलीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता

आश्रम 3 रिलीज के लिए तैयार है. बस कुछ ही दिनों का इंतजार और खुल जाएंगे इस बदनाम आश्रम के द्वार, जहाँ पर बाबा निराला , अब कलयुग के भगवान बनकर , फैलाएंगे अपनी माया का जाल. और इस जाल में इस बार, एक खूबसूरत हसीना आकर फस गयी हैं जो हैं ईशा गुप्ता.

आश्रम 3 रिलीज के लिए तैयार है. बस कुछ ही दिनों का इंतजार और खुल जाएंगे इस बदनाम आश्रम के द्वार, जहाँ पर बाबा निराला , अब कलयुग के भगवान बनकर , फैलाएंगे अपनी माया का जाल. और इस जाल में इस बार, एक खूबसूरत हसीना आकर फस गयी हैं जो हैं ईशा गुप्ता.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Esha Gupta

Esha Gupta ( Photo Credit : Social Media)

आश्रम 3 रिलीज के लिए तैयार है. बस कुछ ही दिनों का इंतजार और खुल जाएंगे इस बदनाम आश्रम के द्वार, जहाँ पर बाबा निराला , अब कलयुग के भगवान बनकर , फैलाएंगे अपनी माया का जाल. और इस जाल में इस बार, एक खूबसूरत हसीना आकर फस गयी हैं जो हैं ईशा गुप्ता. जी हा,आश्रम 3 में ईशा गुप्ता की कातिल अदाओं नें दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है इसके साथ ही साथ आश्रम 3 से जुड़कर ईशा गुप्ता की तम्मना पूरी हो गयी हैं.  प्रकाश झा के साथ पहले भी काम कर चुकी ईशा गुप्ता के लिये आश्रम 3 की शृंखला से जुड़ना ,एक सपना को पूरे होने जैसा हैं.

ईशा ने की आश्रम 3 पर खुलकर बात - 

Advertisment

ईशा कहती हैं, ' मैंने जब लॉकडाउन के दरम्यान आश्रम देखी थी तब  एक दुआ मांगी थी कि मैं भी इस आश्रम का हिस्सा बनूँ और अनजानें में ही सही मेरी ये तमन्ना पूरी हो गयी। ऐसा लग रहा हैं कि इस सीरीज का मिलना, यूनिवर्स की तरफ से मेरे लिए  एक तोहफे से भी बढ़कर हैं'. आपको बता दे कि ईशा गुप्ता का किरदार इसमें एक इमेज मेकर स्पेशलिस्ट का हैं, जो बाबाजी को उनके कृत्यों और आश्रम में उनकी पहल को बढ़ावा देने और एक शक्तिशाली धर्मगुरु के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए है , उनकी शख्सियत को विस्तारित करने के लिये मदद करती हैं, जो बड़े पैमाने पर अपने लोगों और समाज की भलाई के लिए काम करता है. पर क्या ईशा, बाबाजी और उनकी शिक्षाओं को बढ़ावा देने में कामयाब होगी, या वह बाबाजी और उनके कृत्यों का पर्दाफाश करेगी? रोल की तैयारी करते समय ईशा ने चरित्र की मानसिकता और व्यक्तित्व को समझने के लिए अपने एक मित्र से मार्गदर्शन भी लिया था.

यह भी जानिए -  नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म स्टार्स से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज से उठाया पर्दा

प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, आश्रम 3 ओरिजिनल सीरीज़ में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरिता के झा, रुशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष हैं. इस श्रृंखला के सारे एपिसोड 3 जून 2022 से MX Player पर प्रसारित होंगे जो फ्री में देखे जा सकते हैं.          

Bollywood News in Hindi bollywood latest news Bollywood Today News In Hindi bollywood gossip Ashram 3 aashram 3 trailer ashram 3 release date aashram chapter 3
Advertisment